महत्याकांड का खुलासे के लिए रानीवाडा काबा के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-of-Raniwada-Kaba-staged-a-sit-in-protest-at-the-Collectorate-to-get-the-matter-of-murder-exposed |
महत्याकांड का खुलासे के लिए रानीवाडा काबा के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS गणपतसिंह माण्डोली कि हत्याकांड को करीब दो माह हो जाने के बाद भी हत्या का पर्दाफाश करने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है और उनके हाथ आज भी खाली है इसलिए लोगो मे दिनो दिन आक्रोश बढता ही जा रहा है वही क्रमिक धरने का आज ग्यारवे दिन है जिसमे 24 गांवो सहित अन्य गांवो के सिरदार अपने अपने आगांव कि बारी के अनुसार धरने पर बैठते है धरने के आज ग्यारवे दिन दिनांक 26/10/2024 को गांव रानीवाडा काबा के
सिरदारो ने कलेक्ट्रेट पर दिए धरने पर बैठे
आज क्रमिक धरने का नम्बर रानीवाडा काबा गांव का नम्बर था इन गांव के ग्रामीणो ने बडी संख्या मे धरने पहुच कर समरजीतसिंह विधायक भीनमान व नारायणसिंह रानीवाडा काबा के नेतृत्व कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने कि मांग कि गई एवंम उन्होंने पुलिस कि कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कडी निन्दा करते हुए कहा कि पुलिस हत्यारो का खुलासा नही कर रही है जबकी पुलिस को सब पता है
लेकिन खुलासा नही कर रही है विधायक समरजीतसिंह विधायक भीनमान ने जोर देकर कहां अगर हत्यारो का खुलासा नही होता है तो प्रदेश स्तर पर महा आन्दोलन किया जाऐगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व सरकार कि होगी
इसलिए अतिशीघ्र हत्याकांड का खुलासा करावे सरकार इसके बाद जालोर के दौरे पर आऐ राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन देकर गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए मांग कि गई
जिस पर मंत्री जी आश्वासन दिया की मै मुख्यमन्त्री से बात जरूर करूगा । धरने मे जोरावतसिंह ,नैनसिंह ,रूपसिंह ,शैतानसिंह ,जोगसिंह,गंगासिंह, कैलाशसिंह ,उम्मेदसिंहमंडगाव,विक्रमसिंह मंडगाव,वनेसिंह मंडगाव ,राजेन्द्रसिंह मंडगाव,राजेन्द्रसिंह माण्डोली,लीलाचन्द भट्ट,माण्डोली ईश्वरसिंह चांदना ईश्वरसिंह भागली ईश्वरसिंह सरपंच बावतरा योगेन्द्रसिंह सहित 36 कुम के सैकड़ो लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें