मंत्री ओटाराम देवासी ने दिलीप सोलंकी की माताजी को अर्पित की श्रद्धांजलि - JALORE NEWS
![]() |
Minister-Otaram-Dewasi-paid-tribute-to-Dilip-Solanki-s-mother |
मंत्री ओटाराम देवासी ने दिलीप सोलंकी की माताजी को अर्पित की श्रद्धांजलि - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान सरकार के मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने जालोर के राजेन्द्र नगर स्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी के निवास पर पहुंचकर उनकी माता जी के निधन पर शोक प्रकट किया और पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री देवासी ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और इस कठिन घड़ी में धैर्य बनाए रखने की बात कही।
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी की माताजी के निधन पर शोक सभा में शामिल होते हुए, मंत्री देवासी ने सोलंकी परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने सोलंकी परिवार के सदस्यों से बातचीत की और इस असमय हुई क्षति के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले और इस कठिन समय में वे और राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
शोक सभा में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, समाज के वरिष्ठ सदस्यों और सोलंकी परिवार के निकट संबंधियों ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री देवासी के इस शोक संवेदना के कदम को समाज ने सराहा और उनके मानवीय दृष्टिकोण की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी पूर्व मंत्री धनाराम पुरोहित , दीप सिंह धनानी , पूर्व प्रधान राजू सुरेश सोलंकी नाथूराम सोलंकी भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया रतन सुथार पार्षद दिनेश महावर पार्षद हीराराम देवासी , पार्षद दिनेश बारोट , ओबाराम देवासी, मुकेश राजपुरोहित पुखराज सोलंकी विजय सोलंकी सुरेश सोलंकी शंकर लाल देवाराम राजू सोलंकी अशोक सोलंकी सहित समस्त सोलंकी परिवार मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें