पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - JALORE NEWS
![]() |
Message-of-environmental-protection-given-by-planting-trees |
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - JALORE NEWS
जालोर ( 5 अक्टूबर 2024 ) सिलावट समाज के लोगों ने रविवार को सिलावट समाज शहर ए खामोशन के बगीचे में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिका
अधिक पौधारोपण करने की अपील की कार्यक्रम संयोजक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत सिलावट समाज के लोगों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया सुरक्षित भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिए पौधारोपण करना जरुरी है ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए और प्रकृति के प्रति सदैव कर्तव्य होकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए सभी ने अधिक से अधिक पौधे लगाने एवम उनकी देखभाल का जिम्मा लिया ।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने सिलावट समाज शहर ए खामोशान के बगीचे मे श्रमदान कर साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया ।
इस अवसर पर ,पूर्व पार्षद अयूब शेख , जलाल खान, इंसाफअली ,लियाकत अली ,सलीमजावेद,, मुस्ताक खान , ईमरान खान अब्दुल गफ्फार , हिदायत खान, शाहनवाज खान,आबाद अली ,अनवर खान , एजाज अली, शहज़ाद एस के,जहांगीर खान , जानशेरखान ,अरमान खान, नोहसीन, हमजा, अली हसन सहित समाज के लोग मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें