ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी रहे जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
Rural-Development-and-Panchayati-Raj-Minister-Otaram-Dewasi-was-on-a-tour-of-Jalore-district |
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी रहे जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
जालोर ( 26 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी शनिवार को जालोर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहाँ उन्होंने दिलीप सोलंकी की माता के निधन एवं युवा उद्यमी विनीत परमार पुत्र सुरेंद्र परमार के वाहन दुर्घटना में निधन पर उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिवारजनों को सांत्वना दी।
इसके उपरांत राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने जालोर स्थित भैरूनाथ अखाड़े में महंत गंगानाथ महाराज व लेटा में महंत रणछोड़ भारती महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान दीपसिंह धनानी, पूर्व उप राज्यमंत्री भूपेंद्र देवासी, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, मेघराज चौधरी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, ओबाराम देवासी, मुकेश राजपुरोहित, दिनेश महावर, रतन सुथार, हीराराम देवासी, दिनेश बारोट, भूरसिंह व नाथू सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें