वांछित अपराधियों की धरपकड़ - तीन गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार - JALORE NEWS
Wanted-criminals-nabbed-three-arrest-warrants-arrested |
वांछित अपराधियों की धरपकड़ - तीन गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 26 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना भाद्राजुन ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी श्री जयराम मुडेल के सुपरविजन में, थाना प्रभारी श्री जेठाराम सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 26 अक्टूबर को अलग-अलग न्यायालयों द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटों के तहत कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:
1. श्रवणसिंह (23) पुत्र कानसिंह, जाति भौमिया राजपूत, निवासी कंवला।
2. मंगलाराम (35) पुत्र सोनाराम, जाति मीणा, निवासी वलदरा।
3. प्रकाश (30) पुत्र केराराम, जाति मेघवाल, निवासी वलदरा।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत (जेसी) में भेजा गया है। यह कार्रवाई पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है।
पुलिस टीम का योगदान:
इस विशेष ऑपरेशन में थाना प्रभारी श्री जेठाराम सउनि के साथ, कानि 223 मनोहरलाल, मकानि 638 श्रीमती पुन्नी, कानि 149 सुभाष, कानि 85 अशोक कुमार, और कानि 937 पंकज शामिल थे। सभी ने कुशलता से टीम वर्क का प्रदर्शन किया, जिसके कारण यह सफलता हासिल हो पाई।
जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ का यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दिशा में एक बड़ा कदम है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें