वरिष्ठजन समाज की अमूल्य धरोहर है : छगनसिंह राजपुरोहित - JALORE NEWS
Senior-citizens-are-the-invaluable-heritage-of-society-Chhagan-Singh-Rajpurohit |
वरिष्ठजन समाज की अमूल्य धरोहर है : छगनसिंह राजपुरोहित - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 1 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वरिष्ठजन जिले की अमूल्य धरोहर है । वे अपने अनुभवों को सांझा करते हुए युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहे, तभी सच्चे अर्थों में समाज एवं देश का विकास होगा ।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित वरिष्ठजन संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रदीप गावड़े भी उपस्थित थे ।
समारोह में राजपुरोहित ने कहा कि आहोर क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले के विकास के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे । उन्होंने वरिष्ठजनों से आग्रह किया कि वह मार्गदर्शक बने रहे ताकि युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने वरिष्ठजनों से कहा कि वे युवा पीढ़ी को टोकते रहे, ताकि वह सही रास्ते पर चल सके। उन्होंने वरिष्ठजनों से कहा कि वर्तमान में साइबर ठगी बढ़ रही है । इससे सावधान रहे तथा किसी भी अनजान लिंक या व्यक्ति को अपनी जानकारी साझा नहीं करें तथा आवश्यकता होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें ।
समारोह में भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के स्वतंत्र निदेशक रवींद्रसिंह बालावत ने कहा कि ऋषि मुनि परंपरा के अनुसार वरिष्ठजन देवतुल्य हैं । वरिष्ठजन हमारी संस्कृति की गौरव गाथा से युवा पीढ़ी एवं बच्चों को सदैव प्रेरित करते रहे।
समारोह में स्वागताध्यक्ष एवं जालोर विकास समिति के सदस्य मोहन पाराशर ने समिति एवं सीनियर सिटीजन मंच द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के दानदाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से शीघ्र ही पांच डायलिसिस मशीन जिला मुख्यालय पर स्थापित की जाएगी ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर नारायणलाल भट्ट, भंवरलाल चोपड़ा, बी. एल. सुथार एवं जितेंद्र जालोरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये जबकि ललितकुमार दवे एवं ऋषिकुमार दवे ने आभार ज्ञापित किया ।
समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिक रणजीतसिंह बादनवाडी एवं वीरमाराम पवार सहित विभिन्न 30 लोगों का स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।
वही स्थानीय खाति प्राप्त साहित्यकार पुरुषोत्तम पोमल द्वारा उनका हाल ही में अंडमान निकोबार दीप समूह में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के फलस्वरूप समारोह में सम्मान किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण सुदेशा पी. आर. सोनगरा, नंदकिशोर झालानी, रमेशकुमार तीखी, पुखराज शर्मा, रामदेव फिड़ौदा, कानाराम परमार, जगदीश द्विवेदी, पदमाराम चौधरी, परमानंद भट्ट, भगाराम सुथार, बंशीसिंह चौहान एवं अर्जुनसिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे।
75 वर्ष से अधिक आयु के हुए सम्मानित
समारोह में मोहिनीदेवी राजपुरोहित, नंदकिशोर जालानी, रामजीवन फिडोदा, मांगीलाल सोलंकी, मूलचंद सुथार, जानकीलाल नाग, मूलराज भंडारी, सुखराम चौधरी, रिकबचंद सोलंकी, भंवरलाल चौपड़ा, बंशीलाल सेन, महावीरचंद्र सुराणा, पूनमचंद परमार, रामलाल प्रजापत, नेनाराम माली, मांगीलाल सोनी, चांदरतन त्रिवेदी, बगदादखान, मुख्तियारखान, वेनाराम चौहान, अजबाराम, जबरसिंह, भंवरलाल राव एवं भूराराम गर्ग सहित 30 लोगों को सम्मानित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें