Bhinmal news
आलासन के खेतपालसिंह राज्यस्तर के लिए चयनित - JALORE NEWS
Khetpal-Singh-of-Alasan-selected-for-state-level |
आलासन के खेतपालसिंह राज्यस्तर के लिए चयनित - JALORE NEWS
जालौर ( 1 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS 68 वीं जिला स्तरीय 17वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, जीवाणा में आयोजित की गई।
जिसमें राउमावि,आलासन के खेतपाल सिंह सुपुत्र श्री जोधसिंहजी रावणा राजपूत ने पूरे जोश और लगन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिसके बतौर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता,सीकर के लिए चयनित किए गए।
प्रधानाचार्य महोदय महेन्द्र जी ने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को खेलों से जुड़ना चाहिए, खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है
खेतपालसिंह अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपनी कोच शारीरिक शिक्षिका सुश्री पूनम जी एवं टीम प्रभारी श्री आशाराम जी को देते है कि उनके पूरे साल के अथक प्रयासों एवं उचित मार्गदर्शन से ही आज राज्यस्तर के लिए चयनित हो पाए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें