माता पिता ही धरती के भगवान है:सिह - SIROHI NEWS
Parents-are-God-on-earth-Singh |
माता पिता ही धरती के भगवान है:सिह - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 1 नवंबर 2024 ) SIROHI NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरोही के तत्वाधान में जिला कलेक्टर सिरोही अल्पा चोधरी के दिशा निर्देश पर सा.न्या.अ.वि.सिरोही राजेन्द्र पुरोहित के मार्ग दर्शन में अंतराष्ट्रीय वर्द्ध दिवस पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री परिचर में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय कालन्द्री चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व वर्द्ध जनों का सम्मान समारोह रखा गया उनके स्वास्थ्य की बारीकी से जांच करके उपचार किया गया। वही संस्था परियोजना समन्वयक सीताराम सारण ने वर्द्ध जनों को माला से बहुमान किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह ने वर्द्ध जनों के आवश्यक दस्तावेद की जांच करके उनके पेंशन,जन आधार कार्ड अन्य सरकारी योजना से जो वंचित है उंनको चयनित करके समाधान का प्रयास करके बताया कि धरती के भगवान माता पिता ही है। वही स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची,उदय प्रकास,मोती लाल रागीसाहब , विष्णु, अनोखी, परमेश्वर,राम रतन, पापुराम, उत्तम, बहादुर, वचनाराम, के साथ संस्थान में लाभार्थियो के साथ वर्द्ध दिवस को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें