जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा मनाया गया सीनियर सिटीजन दिवस - JALORE NEWS
Senior-Citizens-Day-celebrated-by-Jalore-Nagarik-Sahakari-Bank |
जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा मनाया गया सीनियर सिटीजन दिवस - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की स्थानीय शाखा द्वारा बैंक शाखा परिसर में सिनियर सिटीजन दिवस पर एक समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित सिनियर सिटीजन के सदस्यों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में बैंक के महाप्रबंधक महेश शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों को ज्यादा से ज्यादा बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना चाहिए । शर्मा ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर बैंक संचालक श्यामलाल बोहरा, डाॅ श्रवण मोदी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, भंवरलाल कांनूगो, भंवरलाल अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, बद्रीनारायण गौड़, निरंजन बोहरा, दानमल सालेचा, ओमप्रकाश जैन, मीठालाल व्यास, जीवेखां भाटी, भोमाराम सुथार, भंवरलाल शर्मा, शांतिलाल छीपा सहित शाखा प्रबंधक कुशलराज सोलंकी, सहायक प्रबंधक पप्पूलाल मीणा, मोहम्मद सद्दीक, नरहरी दवे, ललिता मावर, भवानीशंकर व्यास, सुनील ओझा सहित कई लोगों ने भाग लिया ।
जालोर नागरिक सहकारी बैंक के महाप्रबंधक महेश शर्मा ने सभी आगन्तुकों को माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया । माणकमल भंडारी, भंवरलाल कांनूगो एवं रतनलाल अग्रवाल ने अपने संसमरण सुनाते हुए बैंक की कई पुरानी घटनाओं की याद ताजा की ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें