मंगलवार को जिले के समस्त एनएचएम संविदा कार्मिक रहे सामूहिक अवकाश पर , संविदा कर्मी स्व. मनीष सैनी को दी श्रद्वांजलि - JALORE NEWS
On-Tuesday-all-the-NHM-contractual-employees-of-the-district-were-on-mass-leave |
मंगलवार को जिले के समस्त एनएचएम संविदा कार्मिक रहे सामूहिक अवकाश पर , संविदा कर्मी स्व. मनीष सैनी को दी श्रद्वांजलि - JALORE NEWS
जालोर ( 01 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में कार्यरत संविदा कार्मिक स्व. श्री मनीष सैनी को संविदा रूपी दंश के असहनीय होने के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा एवं आत्महत्या करनी पड़ी। इसी संविदा रूपी दंश की विरोध में मंगलवार को जिले में एनएचएम के तहत समस्त कार्मिकों की सामूहिक अवकाश पर रहें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संयुक्त संविदा मोर्चा जालोर के जिलाध्यक्ष सुशील माथुर ने बताया कि संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा राजस्थान के आव्हान पर जिले में विभाग के विभिन्न कैडर के संविदा कार्मिक मंगलवार को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे।
उन्होने बताया कि संविदाकर्मी स्व. श्री मनीष कुमार सैनी राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में संविदा के आधार पर कार्यरत थे संविदा रूपी दंश के असहनीय होने के कारण उन्हे आत्महत्या के लिए मजबुर होना पड़ा। संविदा रूपी दंश के विरोध में जिले के एनएचएम संविदा कार्मिकां ने सामूहिक हडताल पर रह कर हमारे संविदाकर्मी भाई मनीष सैनी को श्रद्वांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डीपीएम चरण सिंह, डीएनओ अवनीश सक्सैना, अर्बन डीपीएम हरफूल घिंटाला, डीपीसी (आशा) रमेश पन्नू, सुनील खत्री, तगाराम, राजकुमार, रमेश सैन, खंगाराराम समेत एनएचएम संविदा कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें