देवीशंकर भूतड़ा ने सादगीपूर्ण मनाया जन्मदिवस
Devishankar-Bhutada-celebrated-his-birthday-with-simplicity |
देवीशंकर भूतड़ा ने सादगीपूर्ण मनाया जन्मदिवस
ब्यावर ( 1अक्टूबर 2024 ) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा के जन्म दिवस पर अपने चहते नेता का जन्म दिवस उत्साह व उमंग से मनाते हुए उनके आह्वान पर ज़िले भर में भाजपा के सदस्यता पर्व पर 5000 सदस्य बनाकर जन्म दिवस का विषेश उपहार देकर मनाया जन्म दिवस ओर उनके स्वयं के रेफ़रल कोड से 500 से अधिक सदस्य बनाकर उन्हें उपहार दिया।इस अवसर ब्यावर अजमेर ज़िला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के साथ ही विधानसभा की कबड़ी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
जन्म दिवस की शुरुआत प्रात ब्यावर भाजपा के कार्यकताओ ने अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडाईके साथ प्रसन्न गणेश मंदिर से पूजा अर्चना के साथ ही संत महात्माओं के आशीर्वाद लेकर गौ सेवा करते हुए वृद्धा आश्रम में सेवा कार्य किए।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर व माहत्मा गांधी सर्किल की साफ़,सफ़ाई व धुलाई करते हुए पुष्प माला चढ़ाकर स्वच्छता अभियान पूर्ण किया।
आज प्रात से संपूर्ण ज़िले से कार्यक्रम हुए मुख्य आयोजन स्थल राघव श्री गार्डन मसुदा रोड पर कार्यकर्ताओं व अपने नेता देवीशंकर भूतडा को बधाई व शुभकामनाएँ देने का ताता बना रहा तो सायंकाल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह मे प्रतियोगिता के विजेता उप विजेताओ को पुरूस्कार वितरण कर जन्म उत्सव मनाया गया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन जैन जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा ,शिव प्रकाश सामरिया प्रधान होनहार सिंह राठौर मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल जितेंद्र कांवडिया डुंगर सिंह रावत कानाराम गुजर देवेन्द्र सिंह चौहान जगदीश रावत प्यारेलाल खटीक अनिल राठी मण्डल महामन्त्री सत्येंद्र यादव नवल किशोर मुरारका मुकेश धावरी विजय दगदी सन्तोष जाग्रत किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर लाल बुला अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर पार्षद तिलोक शर्मा रवि चौहान मुन्नीदेवी गहलोत सुनिता भाटी दशरथ कमल छतावत रामेश्वर गहलोत महेंद्र गौड ललिता मोहन सिंगारिया लक्ष्मण पोपावत विकांत सिह रावत रमेश दगदी युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपक चौहान गोलू पहलवान राज जागिंड विपिन गुजराती यज्ञेश शर्मा हिमांशु शर्मा बुधराज शर्मा रामेश्वर गहलोत लक्ष्मण सिंह हुडा मनप्रीत मनिष बंसल दिपक दगदी हरदास पण्डित सजय भाटी इन कार्यक्रम मे विषेश योगदान रहा ।
गोपाल प्रजापति प्रकाश पहलवान प्रभु सिह गहलोत रोशन पहलवान अभय धूत आर्य श्रीकिशन जागिंड सतीश गर्ग सत्यनारायण चौधरी प्रकाश माली सन्तोष दगदी ललित जीनगर देवव्रत सिंह राठौर लिला रावत शिखा गुप्ता राजेश्वरी देवी यादव ममता वैष्णव मुलसिह राजपुरोहित कुंज बिहारी तोलंम्बिया देवकीनंदन शर्मा हेमंत दाधीच अविनाश गर्ग अरिहंत काकंरिया प्रिस मकवाना आदी अटके कार्यकताओ उपस्थित हुए ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें