राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में जिले का रहा शानदार प्रदर्शन, हनुवंत राजपुरोहित को मिला राज्य का बेस्ट फाइटर सम्मान - BHINMAL NEWS
![]() |
The-district-had-a-great-performance-in-the-state-level-Kudo-competition |
राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में जिले का रहा शानदार प्रदर्शन, हनुवंत राजपुरोहित को मिला राज्य का बेस्ट फाइटर सम्मान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में किया गया । जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना दम-खम दिखाया ।
राजस्थान राज्य कूडो संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि हनुवंत राजपुरोहित को कूड़ो में राज्य का बेस्ट फाइटर के अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कूड़ो इंडिया हेड हंसी मेहुल वोरा, राजस्थान कूड़ो हेड शिहान राजकुमार मनारिया, कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय यूरेशियन कप के लिए चयनित जालोर के खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई ।
जिले के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय पर कूड़ो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कीर्तिमान स्थापित किया । इसी क्रम में जिले के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । जिसमें स्वर्ण पदक विजेता गुंजन सोढा, हनुवंत राजपुरोहित, विधीराजकंवर, राहुलकुमार, विनीताकुमारी, अक्षितासिंह, रोनितकुमार, धनुश्री सोलंकी, देवेशकुमार रहें वही रजत पदक शक्तिसिंह, रणवीर राजपुरोहित तथा विपुलसिंह ने जीता । ये सभी खिलाड़ी स्थानीय ज्वाला मिक्सड मार्शल आर्ट एकेडमी में नियमित जिला कूड़ो संघ के अध्यक्ष व जिले के हेड कोच सेंसेई किशोर प्रजापति की देख रेख में अभ्यासरत है। इस प्रतियोगिता में कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।
अब ये खिलाड़ी 5 से 11 नवंबर तक को गुजरात में राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता व अक्षयकुमार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता सूरत में अपना दमखम दिखाएंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें