संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर ने किया जिले के विद्यालयों का निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
The-holy-act-of-Kanya-Poojan-was-said-to-be-the-best-for-girls |
कन्या पूजन के पुण्य कार्य को बालिकाओं के लिए श्रेष्ठ बताया - The holy act of Kanya Poojan was said to be the best for girls
जालौर ( 7 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर संयुक्त निदेशक टीमाराम मीणा ने सोमवार को जालौर जिले के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए शारदीय नवरात्र की शुभ बेला में जिले में प्रारंभ हुए कन्या पूजन की शुभकामना देते हुए कन्या पूजन के कार्य को पुण्य रूप में बताया तथा आज के इस आधुनिकता वाले समय में आध्यात्मिक रूप को बढ़ावा देने के लिए तथा कन्याओं को शक्ति स्वरूपा की मान्यता के इस प्रयास की सराहना की।
जिला सहित प्रदेश भर में इस कार्यक्रम की आवश्यकता बताते हुए बालिकाओं को शारदा शक्ति और लक्ष्मी के रूप में स्वीकार करने की बात कही।
संयुक्त निदेशक मीणा ने आहोर ब्लॉक के पादरली थुंबा चांदराई मंडला और बिदूड़ा के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियां वृक्षारोपण शालादर्पण कार्य और विद्यालय में बालकों के शैक्षणिक स्तर की गहनता से जांच की। सोमवार को मिड डे मील की व्यवस्थाओं के तहत फल वितरण का भी जायजा लिया साथ ही जालौर ब्लॉक के सेदारिया कुंपावतान राउप्रावि में कन्या पूजन के कार्यक्रम में शरीक होकर शिक्षा विभाग के स्टाफ को सम्बलन प्रदान किया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थुंबा में संस्था प्रधान सुरजीतसिंह बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित तथा उपस्थिति पंजिका में खाली कॉलम, शारीरिक शिक्षक विक्रम पाण्डया की नियमित अनुपस्थिति सहित विभिन्न अनियमितता को लेकर पीईईओ मोहनाराम से जानकारी प्राप्त करते हुए सुधार हेतु सख्त कार्य निर्देश प्रदान किया। वही जालौर ब्लॉक के विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति को लेकर सीबीईओ किस्तुराराम बामनिया से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
कन्या पूजन के कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा जालौर के अध्यक्ष कृष्णपालसिंह सामूजा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणपतसिंह मंडलावत में मीणा का स्वागत कर स्थाईकरण, एसीपी, एमडीएम मानदेय, प्रतिनियुक्ति सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित वार्ता कर समस्या समाधान हेतु आवश्यक सहयोग की मांग की जिस पर उचित समाधान का विश्वास दिलाया। इस दौरान दुर्जन सिंह वीरेंद्सिंह सुरजकुमार जशोदा रोना शर्मा शशिबाला नरपतसिंह जगदीश चारण राजश्री बालोत ज्योति गौर मोहनराम राणावत अनोपसिंह सरिता सरित कई शिक्षक शिक्षिकाओ ने सानिध्य प्राप्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें