शहरी क्षेत्र हेतु तीन नए बाल आधार नामांकन केंद्रों को किया पंजीकृत - BHINMAL NEWS
शहरी क्षेत्र हेतु तीन नए बाल आधार नामांकन केंद्रों को किया पंजीकृत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) योगेशकुमार के निर्देशन में ब्लॉक कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा तीन नए बाल आधार नामांकन केंद्रों को पंजीकृत किया गया।
विभाग के प्रोग्रामर भावेश भूतड़ा ने बताया कि शहर में काफी दिनों से नए बाल आधार नामांकन केंद्रों की आवश्यकता थी । जिसके फलस्वरूप 3 नए बाल आधार नामांकन केंद्रों को पंजीकृत किया गया।
विभाग के सूचना सहायक डी राहुल ने बताया कि ये बाल आधार नामांकन केंद्र किसी भी स्थान हेतु स्थायी नही हैं । इनका संचालन कैम्प मोड़ में किया जा सकता हैं । इनका संचालन एक टेबलेट के माध्यम से किया जाएगा । जिसमे 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार नामांकित किये जा सकते हैं । साथ ही जिन माता-पिता के आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट नही है, उन्हें भी नए मोबाइल नम्बर से अपडेट किया जा सकता हैं।
नए बाल आधार नामांकन केंद्र हेतु पंजीकृत ऑपरेटर रघुवीरसिंह राव कोडिटा, इंसाफ खान व भोटाराम को अधिकृत किया गया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें