अतिक्रमण के प्रयास को वन विभाग ने किया विफल - RANIWARA NEWS
![]() |
The-forest-department-foiled-the-encroachment-attempt |
अतिक्रमण के प्रयास को वन विभाग ने किया विफल - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 10 अक्टूबर 2024 ) वन अधिनियमों के अनुरूप वन विभाग के सुंधा माता कंजर्वेशन रिजर्व वन खंड जसवंतपुरा में अवैध रूप से अतिक्रमण की सूचना पर माता का डेला नामक स्थान पर करीब चार बीघा वन भूमि पर बाड़ करके आधा बीघा भूमि को समतल करके पक्के निर्माण की सामग्री रखी हुई थी तथा निर्माण शुरू किया गया था व अन्य कच्चे निर्माण किये गये थे जिसको वन विभाग द्वारा वन अधिनियमों के अनुरूप हटाया गया एवं मौके पर उपस्थित लोगों से समझाइस की गई I
विदित है कि सुंधा माता कंजर्वेशन रिजर्व भालू के लिए संरक्षित क्षेत्र हैं तथा वन क्षेत्र में गैरवानीकी गतिविधियों के कारण भालू आबादी क्षेत्र की तरफ आने की भरपूर संभावना रहती हैं Iवर्तमान में आस पास के गाँवो में भालू तथा अन्य वन्य जीवों का विचरण कई बार देखने को मिल रहा है जिसका कारण सामान्यतया भालू के प्राकृतिक आवास में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियों का होना भी है I
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें