मांडोली के गणपतसिंह कि हत्या के 43 दिन बाद भी खुलासा नही होने से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया जाऐगा - JALORE NEWS
![]() |
A-sit-in-will-be-held-in-front-of-the-Collectorate-as-the-murder-of-Ganpat-Singh-of-Mandoli-has-not-been-solved-even-after-43-days |
मांडोली के गणपतसिंह कि हत्या के 43 दिन बाद भी खुलासा नही होने से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया जाऐगा - JALORE NEWS
जालौर ( 10 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS गणपतसिंह के हत्याकांड के खुलासे के लिए 15 अक्टूबर से जालोर कलेक्ट्रेट के सामने दिया जाऐगा धरना कल्याणसिंह माण्डोली ने बताया कि गांव मांडोली के गणपतसिंह राजपूत दिनांक 27/08/2024 को रात 8 बजे अपनी किराणे कि दुकान से 10 मिनट मे वापस आने का बोल कर गऐ जो वापस नही आऐ और सुबह दिनांक 28/08/2024 को निर्मम व नृशंश हत्या कर मांडोली सिंकवाडा रास्ते पर उनकी लाश मिली क़रीबन 45 दिन गुजरने के बाद भी हत्या का खुलासा नहीं होने व पुलिस प्रशासन द्वारा सिर्फ़ आश्वासन ही दिया जा रहा है
पुलिस के ढुलमुल रवेये के कारण हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारो का पता आज दिन तक नही चला पाया है इससे क्षैत्र कि जनता मे पुलिस के प्रति भारी नाराजगी व आक्रोशित है लोगो ने पुलिस पर एक राजनीतिक दल के विधायक के दबाव पर काम करने का आरोप लगाया है क्योंकि जब उनके समाज के एक व्यक्ति का मर्डर सांचोर मे होता है तब विधायक सांचोर के धरने मे बैठकर मर्डर करने वालो का खुलासा करने कि मांग कर खुलाशा करवाया लेकिन जब विधायक साहब के गांव मे ही राजपूत समाज के गणपतसिंह का मर्डर होता है तब उनकी सुध तक नही ली ऐसा डबल स्टैंडर्ड क्यो जबकि राजपूतो ने तो 36 कुम्मो कि रक्षा के खातिर अपने सिर कटवाऐ थे ।
अतः सर्व समाज द्वारा दिनांक 10/09/2024 को सुबह 10 बजे आपेश्वर महादेव मंदिर मे ईक्कटठे होकर एक सभा मे रणनीति बनाकर कर रामसीन थाने का घेराव किया था उस पुलिस ने खुलासे के लिए 10 दिनो का समय मांगा था लेकिन फिर भी कोई खुलासा नही कर सकी रामसीन पुलिस उसके बाद जालोर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गणपतसिंह कि हत्याकांड का खुलासा जल्द-से-जल्द करने के लिए 7 दिन कि डेड लाईन दी गई थी लेकिन फिर भी 7 दिनो मे खुलासा नही हुआ अतः दिनांक 15.10.2024 से जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करने का फैसला सर्व समाज ने किया है अतः इस धरने मे अधिक से अधिक संख्या मे जालोर पहुंचने के लिए समाज के कार्यकर्ता विभिन्न गांवो का दौरा कर रहे है।
इस मध्यनजर आज माण्डोली के कल्याणसिंह,दलपतसिंह,नगपालसिंह,आकोली के डुगरसिंह पूर्व बिडिओ,पूरणसिंह मिडिया प्रभारी,ईश्वरसिंह आदी ने आकोली,बिबलसर,देवाडा,वाडका गोगा आदी गांवो के 36 कुम्मो के व्यक्तियो से सम्पर्क कर 15 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या मे जालोर आने का आह्वान किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें