महाविद्यालय परिसर में गरबा महोत्सव का किया आयोजन - SANCHORE NEWS
Garba-festival-was-organized-in-the-college-campus |
महाविद्यालय परिसर में गरबा महोत्सव का किया आयोजन - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 10 अक्टूबर 2024 ) SANCHORE NEWS कस्बे के निकटवर्ती ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा में गरबा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नात डउकिया, मेनेजिंग डायरेक्टर मालाराम साहू, निदेशक डॉ. भागीरथ विश्नोई व प्राचार्य डॉ. सुनीता के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। निदेशक महोदय डॉ. भागीरथ विश्नोई ने विद्यार्थियों को नवरात्रा पर्व की महत्ता को समझाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनोता ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि नवरात्रा पर्व पर गरबा जैसे कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति के सरंक्षण एवं संवर्द्धन में सहायता मिलती है एवं आपसी प्रेम एवं भाईचारे के विकास के लिए मुख्य भूमिका होती है। सभी छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, गुजराती व पंजाबी परिधानों में सुशोभित होकर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सोनल गरबो, पंखीड़ा आदि गानो पर समूह नृत्य एवं युगल नृत्य कि प्रस्तुतिया दी। गरबा नृत्य करने वाले विद्यार्थियों का पाण्डाल मे विराजमान सभी दर्शकों ने तालीयों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। और समस्त दर्शकगणो ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया
विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुतियों के लिए विभिन्न पारितोषिक प्रदान किये गये। जिसमें सर्वोतम गरबा नृत्य छात्र वर्ग श्रवण कुमार एवं छात्रा वर्ग में मनिषा विश्नोई विजेता रहे। सर्वोतम वेशभूषा में छात्रा रेणुका दवे, छात्र श्रवण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य छात्र वर्ग मेंओमप्रकाश व समूह एवं छात्रा वर्ग में गिरवर कवर व समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ! कार्यक्रम के अन्त में निदेशक महोदय डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य शिवसिंह, नारायण सिंह, सुरेश चौहान, लोकेश कुमार, रमेश कुमार, एलची विश्नोई, पुनम, अंकित शर्मा, भजनलाल शैतान मोदी, नरेन्द्र राणा, भग्गाराम एवं महाविद्यालय के सैकेड़ो विद्यार्थी व अन्य दर्शक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें