Raniwada news
सेवाड़िया में नवरात्रि पर्व पर किया कन्या पूजन - RANIWARA NEWS
![]() |
Kanya-Poojan-done-on-Navratri-festival-in-Sewadiya |
सेवाड़िया में नवरात्रि पर्व पर किया कन्या पूजन - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 10 अक्टूबर 2024 ) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राउमावि सेवाड़िया में नवरात्रि के सातवें दिन कन्याओं का पूजन कार्यक्रम रखा गया !
जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ द्वारा बारी बारी से सभी कन्याओं का कुमकुम अक्षत से पूजन कर सभी कन्याओं का मुंह मीठा करवाया गया ! इस अवसर पर संस्कृत अध्यापक रणछोड़ाराम पुरोहित द्वारा यत्र पूज्यन्ते नारी..का श्लोक बोलकर समाज में नारी का क्या महत्व है, उस पर प्रकाश डाला ! अध्यापक लिखमाराम बिसोर ने बताया कि विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यालय के छात्रों में नैतिकता के गुण खड़े होते हैं ।
इस मौके पर शारिरिक शिक्षक आसुराम सेन, नेहा चौहान, रंजीता शर्मा, सीमा मीणा, रेखा मीणा, सुनीता कुमारी, दलपत कुमार चौधरी और सुरेशकुमार उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें