बिजली, पानी व किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण : प्रभारी मंत्री - JALORE NEWS
![]() |
The-minister-in-charge-of-the-district-held-a-review-meeting-with-district-level-officers |
जिले के प्रभारी मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - The minister in charge of the district held a review meeting with district level officers
जालौर ( 24 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने बुधवार को सायंकाल सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली व पानी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी आमजन एवं विशेषतः किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने किसानों के खराब ट्रांसफॉर्मर को समयबद्ध तरीके से बदलवाने, लोड व वोल्टेज की समस्या का निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने फसल खराबे का सही आंकलन कर रिपोर्ट भिजवाने सहित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाई गई जन समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रभारी मंत्री ने 28 अक्टूबर को जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट की पूर्व तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड, श्रवण सिंह राव, दीपसिंह धनानी, पूर्व प्रधान धुखाराम राजपुरोहित, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, डिम्पल सिंह, परमवीर सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें