भाजपा के प्राथमिक सदस्यता अभियान का आज अंतिम दिन जोरदार तरीके से संपन्न हुआ
Thousands-of-workers-became-BJP-members-in-Beawar-under-the-leadership-of-District-President-Devishankar-Bhutada |
देहात में विशेष अभियान के तहत अंतिम दिन में हजारों की संख्या में भाजपा सदस्य बनायें - Make thousands of BJP members on the last day under a special campaign in rural areas
ब्यावर ( 15 अक्टूबर 2024 ) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्य बनने का 15 अक्टूबर को आज अंतिम दिवस पर जोरदार रूप से संपन्न हुआ।
पिछले 2 सितम्बर से लगातार चल रहा सदस्यता अभियान आज 15 अक्टूबर 2024 को जोरदार तरीके से संपन्न हुआ। भाजपा सदस्यता अभियान के तहत आज अन्तिम दिवस के अवसर पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सदस्यता के विशेष महाजनसंपर्क अभियान के तहत ब्यावर के मुख्य स्थलों अजमेरी गेट, अग्रसेन बाजार, एकता सर्कल, महावीर बाजार, तेजा चौक, पाली बाजार सहित मुख्य गालियों और चौराहों पर भाजपा की कैनोपी लगाकर हजारों की तादाद में लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाए।
इस दौरान अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि भाजपा के सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी महा जनसम्पर्क सदस्यता अभियान के तहत आज अंतिम दिवस पर अजमेर देहात के ब्यावर में और साथ ही पुष्कर, नसीराबाद, केकड़ी व मसूदा विधानसभा के प्रत्येक मंडल, शक्तिकेन्द्र व बूथों में भी हर वर्ग, जाति व समाज के लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है। साथ ही सैंकड़ों की संख्या में लोग आगे आकर भी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।
जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा ने बताया कि बताया कि 15 अक्टूबर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के लिए अंतिम दिन होने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर आमजन को भाजपा सदस्य बनाकर बीजेपी से जोड़ा हैं।
आज अंतिम दिवस पर जोरदार रूप से इस अभियान को पूरी गति के साथ पूरा किया गया है और पूरे राजस्थान में अजमेर देहात भाजपा सदस्यता अभियान में बहुत ही अग्रणी रहकर अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है। इसके बाद 15 से 30 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता के लिए अभियान चलेगा। पार्टी गाइडलाइन के अनुसार संगठन में पदाधिकारी बनने या चुनाव में टिकट की अपेक्षा, दोनों ही स्थिति में पार्टी की सक्रिय सदस्यता का होना अनिवार्य किया गया है।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक नवलकिशोर मुरारका, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, आशापुरा माता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कांवडिया, महामंत्री संतोष जाग्रत, महामंत्री हिमांशु शर्मा, उपाध्यक्ष बुधराज शर्मा, शिवप्रकाश सामरिया, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी, पार्षद रवि चौहान, शिखा गुप्ता, दीपक चौहान, गोलु पहलवान, रमेश बंसल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें