गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर धरने के बाद अनशन शुरू , राजपूत समाज के साथ सर्व समाज में की मांग - JALORE NEWS
Hunger-strike-begins-after-sit-in-protest-over-Ganpat-Singh-murder-case |
गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर धरने के बाद अनशन शुरू , राजपूत समाज के साथ सर्व समाज में की मांग - JALORE NEWS
जालौर ( 15 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिले के रामसीन थाना क्षेत्र अंतर्गत मांडोली में 55 दिन पूर्व गणपतसिंह मांडोली की निर्मम और निर्दयता पूर्वक हत्या को लेकर परिवार के न्याय हेतु राजपूत समाज ने 36 कौम के समर्थन में हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट के सामने धरना देते हुए हत्या प्रकरण को खोलने की मांग की।
हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन की लचर अनुसंधान व्यवस्था को लेकर रोष प्रकट किया तथा मृतक परिवार को न्याय नहीं मिलने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया। मृतक के परिवार जनों सहित राजपूत समाज ने बार-बार प्रकरण खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन और वार्ता की तथा रामसीन में धरना भी दिया।
फिर भी अनुसंधान में अभी तक कोई गति नहीं आने के कारण नाराज परिवार, समाज और स्वजनों ने जालौर कलेक्ट्री के समक्ष धरना देकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वार्ता की। प्रकरण नहीं खुलने तक समिति और प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शन को व्यापक स्तर पर जारी रखकर उच्च स्तर पर मांग रखने की बात कहीं।
धरना स्थल पर हजारों की संख्या में आए जनसैलाब को संबोधित करते हुए भवानीसिंह बाकरा दीपसिंह धनानी रतनसिंह कानीवाड़ा सुरेंद्रसिंह मांडोली भंवरसिंह मांगूसिंह बावली चंद्रवीरसिंह रामसीन गणपतसिंह सिरोही भंवरसिंह सरपंच संघ अध्यक्ष गंगासिंह बाला डीपलसिंह मकराना ईश्वरसिंह बासड़ा धनजी ऊंमसिंह चंद्राई राजूसिंह राजपुरा ईश्वरसिंह चांदना रविंद्रसिंह बालावत राकेश सोनी नैनसिंह राजपुरोहित तालका दिलीपसिंह मांडानी हुकमसिंह धानसा खीमसिंह बाकरा ओबसिंह सीकवाड़ा आमसिंह साड़न उमरावसिंह विष्णुभारती मांडवला प्रद्युमनसिंह भवरानी भवानीसिंह भटाना चंदनसिंह कोराना महेंद्रसिंह लालसिंह धानपुर कपूर बिश्नोई सहित सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को संबोधित कर पुलिस पर सवालिया निशान लगाया।
मृतक परिवार राजपूत समाज सहित सर्व समाज ने पुलिस थाना रामसिन थाना के स्टाफ की लचर कार्यप्रणाली के कारण बदलने और जांच सीबीआई को सौंपने की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन किया तथा धरना के बाद कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया। हत्या का राज खोलकर पर्दाफाश्त नहीं करने तक इस क्रमिक अनशन को शुरू रखने का ऐलान किया।
हत्या प्रकरण का राज खोलने के लिए मंगलवार को जालौर मुख्यालय पर जालौर सिरोही और पाली के हजारों लोग धरने में शामिल हुए तथा मुख्य लोगों ने प्रशासन से हत्या प्रकरण खोलने की पुरजोर शब्दों में मांग रखी। प्रशासन द्वारा गंभीरता नहीं रखने पर इसे और तेज करने की योजना बनाई गई।
मुख्य सचेतक गर्ग पहुंचे धरना स्थल पर
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभी को आश्वासन देते हुए अब तक की कार्रवाई से सभी को अवगत करवाया। जांच को गंभीरतापूर्वक करवाने का भरोसा दिया साथ ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से हुई बात को धरनाथियों के समक्ष रखा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें