बीसीएमओ ने आवासीय बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर किया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण - RANIWARA NEWS
BCMO-inspected-the-residential-girls-hostel-and-conducted-health-check-up-of-the-students |
बीसीएमओ ने आवासीय बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर किया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 15 अक्टूबर 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जालेरा कलां में बीसीएमओ डॉ गणपत राम चौधरी ने आकस्मिक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री व रसोई सामान का बारिकी से निरीक्षण किया !
इस दौरान आवासीय बालिकाओं के स्वास्थ्य को भी जांचा ! उन्होंने कहा कि बच्चे में छोटी उम्र से ही अच्छी आदतों को डालें। सूर्योदय के पूर्व ब्रह्मा मुहूर्त में जगकर व्यायाम का अभ्यास करें। सूर्योदय के पूर्व यदि प्रतिदिन व्यायाम करेंगे तो शरीर की ताजगी बनी रहेगी खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा सभी विद्यार्थी बनाएं। विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा एक घंटी खेल के लिए भी समय निकालकर खेल का आनंद उठाएं। शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन का सारा कार्य करने में आनंद आएगा। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़े कई टिप्स दिए ! इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी व आवासीय विधालय स्टाफ भी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें