वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए समाजसेवी रमेश छाजेड ने खाद्य सामग्री का करवाया सहयोग - BHINMAL NEWS
![]() |
On-the-auspicious-festival-of-Deepawali-the-elderly-of-Dada-Dadi-Old-Age-Home-got-a-huge-relief |
दीपावली के शुभ त्योहार पर दादा-दादी वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को भारी राहत - On the auspicious festival of Deepawali, the elderly of Dada-Dadi Old Age Home got a huge relief
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS मानव सेवा व जीवदया के क्षेत्र में पूर्णतया समर्पित समाजसेवी रमेश छाजेड रामसर ने बनाड़ स्थित दादा दादी वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों के लिए दो माह की राशन खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा कर सभी वृद्धजनों को राहत प्रदान करने का अनुमोदनीय कार्य किया गया है।
मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ ने बताया कि हैल्थ वेलफेयर संस्थान द्वारा बनाड़ स्थित दादा -दादी वृद्धाश्रम में कुल 23 वृद्धजन निवासरत है । जिनकी आयु 75 से 80 वर्ष तक की है । उक्त वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जरूरत की पूर्ति की जाती है । इसी क्रम में विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से इस वृद्धाश्रम में दो माह की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। सभी बुजुर्गो ने अत्यंत ही प्रसन्नता के साथ इस सहयोग को दीपावली का उपहार स्वरूप स्वीकार किया एवं सभी सहयोगियों के लिए शुभकामनायें एवं धन्यवाद प्रकट किया गया ।
इसके अतिरिक्त उक्त दादा-दादी वृद्धाश्रम के बुजुर्गो की सेवा में मानव सेवा संस्थान जोधपुर की एक एम्बुलेंस गाड़ी भी सुपुर्द की गई । इस दौरान रमेश छाजेड़ रामसर ने सभी दानदाताओं से अपील करते हुए बताया कि आगामी दीपावली के शुभ त्योहार पर विभिन्न सेवा प्रकल्प जैसे बालगृह, वृद्धाश्रम, गौशाला में गौ सेवा, कुत्तों की सेवा, कबूतरो को चुगा इत्यादि परोपकारी कार्यों में सभी समाजसेवी बढ़-चढ़ कर सहयोग करते रहे। हेल्थ वेयरफेयर संस्थान एवं दादा दादी संस्थान के सचिव राजाराम चौधरी ने समाज सेवी एवं जीवदया प्रेमी तथा मानव सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर का धन्यवाद व्यक्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें