टीबी रोगी के उपचार अवधि तक किया जाएगा पोषण सहयोग - JALORE NEWS
Become-a-Nikshay-friend-and-provide-nutrition-kits-to-TB-patients |
निक्षय मित्र बन टीबी रोगियों को उपलब्ध करवाए पोषण किट - Become a Nikshay friend and provide nutrition kits to TB patients
जालोर ( 15 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय निवारण केन्द्र जालोर में निक्षय मित्र बन जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार एवं भाजपा महामंत्री एवं पार्षद दिनेश महावर ने टीबी रोगी को गोद लेकर उनके उपचार अवधि तक पोषण सहयोग करने के लिए पोषण किट उपलब्ध करवाया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रदीप गवांडे के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में उपचारित टीबी रोगियों को निक्षय मित्र के सहयोग से उपचार अवधि तक पोषण किट उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी संदर्भ में जिला क्षय निवारण केन्द्र के कर्मचारियों एवं भाजपा महामंत्री एवं पार्षद दिनेश महावर द्वारा निक्षय मित्र बन एक एक टीबी रोगी गोद लिया। इन टीबी रोगियों को उपचार अवधि तक पोषण किट उपलब्ध करवाया जाएगा।
आप भी बन सकते है निक्षय मित्र
डॉ. परिहार ने बताया कि निक्षय मित्र कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान आदि टीबी मरीज को गोद ले सकता है। इस अभियान के तहत निक्षय मित्र गोद लिए गए टीबी रोगियों को भोजन, पोषण, आजीविका स्तर पर जरूरी सहायता उपलब्ध करा सकते है।
निक्षय मित्र बनने के लिए आप अपने नजदीकी चिकित्साकर्मी या जिला क्षय निवारण केन्द्र पर सम्पर्क करें एवं ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करने के बाद निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें