Jalore News
बागरा से माउंट आबू अर्बुदा माताजी दर्शन हेतु पेदल संघ रवाना - JALORE NEWS
A-group-of-pedestrians-left-from-Bagra-for-Mount-Abu-Arbuda-Mataji-darshan |
बागरा से माउंट आबू अर्बुदा माताजी दर्शन हेतु पेदल संघ रवाना - JALORE NEWS
रिपोर्टर बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 15 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS बागरा से माउंट आबू जन जन कि आस्था व श्रद्धा कि केंद्र जगतजननी मां अर्बुदादेवी के मंदिर दर्शन हेतु 20 सदस्य दल बागरा से एक पेदल संघ ढोल ढमाको एवं गाजे बाजे व डी.जे.कि मधुर धुन पर के नाचने गाते हुए मां के जयकारे लगाते हुए रवाना हुआ । जो रास्ते में कई मंदिरों के दर्शन कर दो दिनों में माउंट आबू अर्बुदा माताजी मंदिर पहुंचकर माताराणी कि पुजा अर्चना कर दर्शन कर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली कि कामना करेंगे ।
संघ द्वारा यह 21 वां वार्षिक पेदल यात्रा है। संघ में सुरजमलजी जालोर,जवानमल सुथार बागरा,कैलाशकुमार सुथार बागरा, मीठालाल सुथार, विक्रम कुमार सुथार, मांगीलाल सुथार,बाबुलाल सुथार आदि शामिल हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें