टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान का पोस्टर विमोचन कर किया शुभारंभ - JALORE NEWS
Tobacco-Free-Youth-Campaign-2.0-was-launched-by-releasing-the-campaign-poster |
टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान का पोस्टर विमोचन कर किया शुभारंभ - JALORE NEWS
जालोर ( 1 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS स्वास्थ्य भवन जालोर में मंगलवार को टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा रमाशंकर भारती एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा भजनाराम विश्नोई ने पोस्टर विमोचन कर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जाना है। इसी संदर्भ में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन जालोर में पोस्टर विमोचन कर अभियान का शुभांरभ किया गया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा भजनाराम विश्नोई ने बताया कि टोबाकों फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन को तम्बाकू उत्पादो के दुष्प्रभाव के संबध में जन जागृति गतिविधिया, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तम्बाकू मुक्त ग्राम, तम्बाकू नियत्रंण अधिनियम की पालना, तम्बाकू निषेध शपथ आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि तम्बाकू मुक्ति के लिए जिला अस्पताल में तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केन्द्र संचालित है जिसमें तम्बाकू छोडने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है साथ ही तम्बाकू छोडने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800112356 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमेन्द्र व्यास, मोहनलाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह, विजेन्द्र परमार समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें