बूंदी महाराजा की छतरी को यथास्थान पुनर्निर्माण की मांग - JALORE NEWS
Kshatra-Purusharth-Foundation-gave-a-memorandum-to-the-District-Collector |
जिला कलेक्टर को क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने दिया ज्ञापन - Kshatra Purusharth Foundation gave a memorandum to the District Collector
जालौर ( 1 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान के बूंदी स्थित महाराजा सूरजमल हाडा की प्राचीन छतरी को अपमानजनक तरीके से तोड़ने के विरुद्ध कार्यवाही तथा छतरी का यथास्थान पर पुनर्निर्माण करने के लिए क्षत्रिय युवक संघ के अनुषांगिक संगठन क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने जालोर जिला कलेक्टर प्रदीप के गंवाडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
कोटा विकास प्राधिकरण ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से 600 वर्ष पुरानी धरोहर को हटाने का कृत्य किया है जिसकी निंदा करते हुए आपराधिक मानसिकता के अधिकारियों व कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
फाउंडेशन के गणपतसिंह भवरानी ने बताया कि ज्ञापन में चार बिंदु मांग अनुसार प्राचीन स्मारकों के विस्थापन के लिए निर्धारित प्रक्रिया तय हो, राजस्थान प्रदेश में 100 वर्ष से प्राचीन स्मारक संरक्षण के लिए नीति का निर्धारण हो एवं महाराजा सूरजमल जी की उक्त छतरी यथास्थान पर उसी स्वरूप में स्थापित की जाए। साथ ही मांग रखी कि जिस हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर यह कार्यवाही हुई है उसका नामकरण महाराजा सूरजमल जी के नाम से किया जाए ।
ज्ञापन और वार्ता के समय नाथूसिंह जसवंतसिंह चंदनसिंह अर्जुनसिंह मोडसिंह नकुलसिंह गोविंदसिंह महिपालसिंह ईश्वरसिंह राजेंद्रसिंह रामसिंह विक्रमसिंह मालमसिंह महावीरसिंह नरेश प्रभुराम चौधरी सुरेश राजपुरोहित जालमसिंह नरावत गंगासिंह प्रदीपसिंह श्रवणसिंह शिवपालसिंह गुमानसिंह गजेंद्रसिंह दीपसिंह और हीरसिंह सहित राजपूत समाज के गणमान्य लोग फाउंडेशन के सदस्य व सर्व समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
जिले से समर्थन में जा रहे मांग पत्र
बूंदी छतरी के प्रकरण को लेकर जिले से विधानसभा के मुख्य संचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुंबाराम,आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पूर्व सांसद देव जी एम पटेल, पूर्व उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल सहित कई जनप्रतिनिधि भी अपना मांग पत्र और निवेदन मुख्यमंत्री के नाम भेज चुके हैं। राजपूत समाज के लोग एवं फाउंडेशन के सदस्य सभी प्रतिनिधियों से संपर्क कर इस हेतु सहयोग का अभियान तेज कर रहे हैं और सर्व समाज सहित सभी लोगों की जनभावना के तहत भारी समर्थन मिल रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें