खेडा सुमेरगढ़ बाँध से फसल रबी के लिए जल वितरण एवं उपयोगिता के लिए बैठक बुधवार को - JALORE NEWS
![]() |
Various-activities-will-be-organized-by-the-departments-to-honor-the-elderly-in-the-month-of-October |
खेडा सुमेरगढ़ बाँध से फसल रबी के लिए जल वितरण एवं उपयोगिता के लिए बैठक बुधवार को - JALORE NEWS
जालोर ( 7 अक्टूबर 2024 ) जल संसाधन उपखण्ड जालोर के अधीनस्थ खेडा सुमेरगढ़ बाँध की संवत् 2081 वर्ष 2024-25 फसल रबी की जल वितरण एवं उपयोगिता के लिए बैठक जालोर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर, बुधवार को महादेव मंदिर में प्रातः 11.15 बजे रखी गई है। यह जानकारी जल संसाधन उपखण्ड जालोर के सहायक अभियंता दयालसिंह जोधा ने दी।
अक्टूबर माह में वृद्धजनों के सम्मान के लिए विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का किया जायेगा आयोजन - Various activities will be organized by the departments to honor the elderly in the month of October
जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अक्टूबर माह में वृद्धजनों के सम्मान के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उदयभानू चारण ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार अक्टूबर माह में शिक्षा विभाग द्वारा ‘नो बैग डे’ पर सेवानिवृत शिक्षक व कार्मिकों के अनुभव तथा ग्राम के वृद्धजनों के अनुभव साझा करने के लिए वृद्धजनों के अनुभव सत्र आयोजन किया जायेगा। पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम सभा दिवस पर ग्राम सभा में वृद्धजनों का सम्मान किया जायेगा। चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के सभी वृद्धजनों का हेल्थ चेकअप किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वृद्ध महिलाआें के अनुभवों के साझा कार्यक्रम का आयोजन सहित कार्यकर्ता मासिक बैठकों में वृद्धजन प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर वृद्ध महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा स्वयंसेवी संस्था रिद्धि-सिद्ध सेवा संस्थान जालोर, जागृति जन सेवा संस्थान जालोर व जिला विकलांग सेवा संस्थान जालोर द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वृद्धजन कल्याण पर आधारित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही वृद्धजनों के अनुभवों को साझा करने के प्रेरित करने तथा समापन पर वृद्धजनों को सम्मानित किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें