आकोली के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
Akoli-villagers-staged-a-sit-in-protest-at-the-Collectorate |
आकोली के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS गणपतसिंह माण्डोली कि हत्याकांड को करीब डेढ माह हो जाने के बाद भी हत्यारो को पुलिस पकडने मे नाकाम साबित हो रही है इसलिए लोगो मे दिनो दिन आक्रोश बढता ही जा रहा है
आज से क्रमिक धरने कि शुरूआत कि है जिसमे आज दिनांक 17/10/2024 को गांव आकोली आकोली के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना गणपतसिंह माण्डोली कि हत्याकांड को करीब डेढ माह हो जाने के बाद भी हत्यारो को पुलिस पकडने मे नाकाम साबित हो रही है इसलिए लोगो मे दिनो दिन आक्रोश बढता ही जा रहा है आज से क्रमिक धरने कि शुरूआत कि है जिसमे आज दिनांक 17/10/2024 को गांव आकोली ने बडी संख्या मे धरना देकर पूर्व बिडिओ डुगरसिंह के नेतृत्व कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने कि मांग कि गई एवंम उन्होंने कहा जब तक हत्यारे नही पकडे जाते तब तक क्रमिक धरना चलता रहेगा
दिनांक,18/10/2024 को देलदरी, दिनांक 19/10/2024 को बिठन,बेतालना, दिनांक 20/10/2024 को चान्दुर ,,बुगांव,कोलर दिनांक21/10/2024 को पुनक कल्ला,पुनक खुर्द,झाक दिनांक 22/102024 को बिबलसर,देवाडा दिनांक 23/10/2024 मुनथलाकाबा ,तवाव दिनांक 24/10/2024 वाडका गोगा,गोला,तातोल दिनांक 25/10/2024 को सरत दिनांक 26/10/2024 को रानीवाडा काबा दिनांक 27/10/2024 को सीकवाडा,मालपुरा,चांदना दिनांक 28/10/2024 को बांसडाधनजी दिनांक 29/10/2024 को थुर,सणधरा आदी गांवो के ग्रामीण धरना देगे यह धरना जब तक गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश नही होता तब तक क्रमिक धरना चलता रहेगा।
दिनांक,18/10/2024 को देलदरी, दिनांक 19/10/2024 को बिठन,बेतालना, दिनांक 20/10/2024 को चान्दुर ,,बुगांव,कोलर दिनांक21/10/2024 को पुनक कल्ला,पुनक खुर्द,झाक दिनांक 22/102024 को बिबलसर,देवाडा दिनांक 23/10/2024 मुनथलाकाबा ,तवाव दिनांक 24/10/2024 वाडका गोगा,गोला,तातोल दिनांक 25/10/2024 को सरत दिनांक 26/10/2024 को रानीवाडा काबा दिनांक 27/10/2024 को सीकवाडा,मालपुरा,चांदना दिनांक 28/10/2024 को बांसडाधनजी दिनांक 29/10/2024 को थुर,सणधरा आदी गांवो के ग्रामीण धरना देगे
यह धरना जब तक गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश नही होता तब तक क्रमिक धरना चलता रहेगा धरने मे पूर्व बिडिओ डुगरसिंह, शेरसिंह चांदुर,उगमसिंह कोलर,,राजेन्द्रसिंह,पूरणसिंह,शैतानसिंह,गुलाबसिह,पप्पुसिंह,कमलसिह,मानसिंह,सूरसिंह,जेटूसिंह,गंगासिंह,ईश्वरसिंह,मांगसिंह,जितेन्द्र कुमार जैन,शेरसिंह,पृथ्वीसिंह,ओमकारसिंह,छैलसिंह,शम्बुसिंह,जितेन्द्रसिंह,दलपतसिंह,जेतसिंह सहित सैकड़ो आकोली के ग्रामीण मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें