पूर्व छात्र परिषद का एक दिवसीय कार्यकर्ता वर्ग सम्पन्न - BHINMAL NEWS
One-day-workers-class-of-Alumni-Council-concluded |
पूर्व छात्र परिषद का एक दिवसीय कार्यकर्ता वर्ग सम्पन्न - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक में आदर्श विद्या मन्दिर जिला जालोर के पूर्व छात्रों की परिषद की कार्यकारिणी के अधिकारी सदस्यों का एक दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि स्थानीय थानाधिकारी एवं पूर्व छात्र रामेश्वर भाटी ने सुसंस्कृत अनुशासित राष्ट्रीय शक्ति को सम्बोधित करते हुए पूर्व छात्रों को कहा कि युवा शक्ति नागरिक शिष्टाचार, पर्यावरण संरक्षण पर समाज को जगाने का कार्य करें।
उद्घाटन सत्र में विद्या भारती जोधपुर प्रान्त मंत्री भेरूपालसिंह ने कहा कि आदर्श विद्या मन्दिर सभी दृष्टि से सक्षम बने रहे। समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व का जागरण और नागरिक कर्तव्य का पांच सूत्रीय ध्येय से अवगत कराया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष योग एवं प्राकृतिक राजकीय आयुर्वेद अस्पताल की चिकित्सक डॉ. चंद्रिका जांगीड ने संबोधित करते हुए
कहा कि पूरा विश्व योग का महत्व जान चुका है। भारत को बहुत बड़ी सकारात्मक शक्तिवाळा राष्ट्र बनाने में पूर्व छात्रों की भूमिका महत्व रखेगी । इसी सत्र में आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला निरीक्षक नरेंद्र आचार्य ने समरसता, स्वदेशी वस्तु का उपयोग, हिंदी माध्यम शिक्षण, आधुनिक तकनीकी संसाधन आदि विभिन्न पहलुओं पर पूर्व छात्रों का सहयोग और भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जिला पूर्व छात्र प्रमुख कान्तिलाल सूर्या ने गत सत्र की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमो की योजना रखी। पूर्व छात्र जिला संयोजक भरतसिंह राव ने गत सात वर्षों की उपलब्धि बताई । सभी अथितियों का परिचय व आभार परिषद के वरिष्ठ सह जिला संयोजक संदीप देसाई ने दिया।
कार्यक्रम संचालन पूर्व छात्र सह प्रभारी कपूराराम परमार ने किया। पूर्व छात्र प्रभारी रमाकांतदास ने बताया कि इस अवसर पर मीरा देवासी, विक्रमसिंह आर्य, नव चयनित न्यायाधीश खुशवंतसिंह, अधिवक्ता जितेन्द्रसिंह ने भी अपना विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र विजयपालसिंह, प्रधानाचार्य अमित व्यास, ऊर्मिला खंडेलवाल उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें