जालोर एसपी को साइबर ठगों की चुनौती, पत्नी को कॉल कर कहा तुम्हारा बेटा ड्रग्स में पकड़ा गया है, पैसे जमा कराओ - JALORE NEWS
![]() |
Cyber-thugs-challenge-Jalore-SP-call-his-wife-and-say-your-son-has-been-caught-in-drugs-deposit-the-money |
जालोर एसपी को साइबर ठगों की चुनौती, पत्नी को कॉल कर कहा तुम्हारा बेटा ड्रग्स में पकड़ा गया है, पैसे जमा कराओ - JALORE NEWS
जालौर ( 22 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS साइबर ठगी करने वालों ने आमजन के साथ साथ अब पुलिस के परिवार वालों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला जालोर पुलिस अधीक्षक के साथ भी हुआ है। जिसमें साइबर ठगों ने एसपी की पत्नी को कॉल कर डिजिटल अरेस्ट कर उगाही करने की कोशिश की, लेकिन एसपी की पत्नी की सजगता से साइबर ठग अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए और डिस्कनेक्ट होना मुनासिब समझा।
जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार 22 अक्टूबर को दिन में उनकी पत्नी के पास एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने उनकी पत्नी को कहा कि उनका बेटा बिट्स में पढ़ाई (एमबीबीएस) करता है और उनका एकाउंट उक्त बैंक में है। उनके बेटे को पुलिस ने ड्रग्स में लिप्त होने के कारण गिरफ्तार कर लिया है। इसे छुड़वाना है तो एकाउंट में जल्दी से पैसे जमा कराओ। जिस प्रकार से कॉल करने वाले ने बेटे के बारे में डिटेल बताई वो बिल्कुल सही थी, इस कारण एकबारगी तो एसपी की पत्नी स्वयं घबरा गई,
लेकिन फिर भी उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए दूसरे कॉल से पत्नी ने उनके पति जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव को कॉल कर यह बात बताई। एसपी यादव ने स्थिति को भांप लिया और पत्नी को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, ये साइबर ठग है बेटे को ही कॉल लगा कर बात कर लो।
ठगों को इस बारे में भनक लगते ही उन्होंने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। बाद में एसपी यादव ने उक्त नम्बरों का पता लगाया तो जानकारी में सामने आया कि यह नम्बर मध्यप्रदेश के किसी गांव के किसी गरीब मजदूर के नाम से सिम ली हुई बताई जा रही है। जो उसके बाद से बंद आ रहे है। फिर भी एसपी यादव ने मध्यप्रदेश के सम्बंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को इस सम्बंध में अवगत करवाकर तलाश करने की गुजारिश की है। अब देखना यह है कि पुलिस के साथ बीती इस घटना का पुलिस वास्तविक पता लगाने में कितनी कामयाब हो पाती है।
घबराएं नहीं, पुलिस को फोन लगाएं
जालोर एसपी यादव का कहना है कि आजकल साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी पहले आपकी पूरी डिटेल जुटाते है, बाद में ठग कॉल पर जानकारी बताते है तो एकबारगी व्यक्ति वास्तविक समझ जाता है कि सही हो सकता है, इस कारण उनके झांसे में आ जाते है, लेकिन ऐसे किसी भी प्रकार का कॉल आये तो इनसे बचने के लिए सीधे पुलिस को कॉल करें, घबराएं नहीं। साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस को इतला करें।
( दिया धरना प्रदर्शन JALORE NEWS - : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/6Tjnw2IvHDs?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें