अवैध शराब तस्करी में 52 पव्वे जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
52-bottles-seized-in-illegal-liquor-smuggling-two-accused-arrested |
अवैध शराब तस्करी में 52 पव्वे जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जसवंतपुरा / जालोर ( 22 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जसवंतपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 52 पव्वे देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया और आबकारी अधिनियम के तहत एक और वांछित आरोपी को पकड़ा।
पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम आरपीएस और वृताधिकारी श्री अनराजसिंह आरपीएस के निर्देशन में की गई। जसवंतपुरा थाना अधिकारी उपनिरीक्षक श्री प्रतापसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 21 अक्टूबर 2024 को सरहद केर इलाके में दबिश देकर महेन्द्रदान पुत्र ओखदान, निवासी केर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 52 पव्वे देशी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने एक अन्य महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। मुकदमा संख्या 131, दिनांक 20 अक्टूबर 2024 के तहत वांछित आरोपी शैतानसिंह पुत्र तगसिंह जडेजा (उम्र 42 वर्ष), निवासी जसवंतपुरा, को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्यवाही में जसवंतपुरा पुलिस टीम के प्रमुख सदस्य:
1. हेड कांस्टेबल श्री नरपत सिंह
2. कांस्टेबल श्री कैलाश कुमार
3. कांस्टेबल श्री आसुसिंह
4. कांस्टेबल श्री श्रवण कुमार (कानि 1133, थाना जसवंतपुरा)
जसवंतपुरा पुलिस की इस सफल कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें