जिला कलक्टर ने मांडवला सीएचसी का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - JALORE NEWS
The-District-Collector-conducted-a-surprise-inspection-of-Mandwala-CHC-and-saw-the-arrangements |
जिला कलक्टर ने मांडवला सीएचसी का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - JALORE NEWS
जालौर ( 22 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को प्रातः मांडवला सीएचसी का औचक निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करते हुए मरीजों का सुविधापूर्ण माहौल में उपचार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ओपीडी देखकर दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके रख-रखाव को लेकर चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होनें अवलोकन के दौरान सीएचसी परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, शौचालय साफ रखने, मेडिकल वेस्ट के डेली बेसिस पर नियमानुसार निस्तारण तथा अनुपयोगी सामान की निलामी करवाने को लेकर निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने ओपीडी व उपस्थिति रजिस्टर का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने ओपीडी की जानकारी लेते हुए पंजीकरण की स्थिति देखी तथा अवलोकन के दौरान अनुपस्थित पाए गए फॉर्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कार्मिकों को निर्धारित समय के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें