जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 28वीं बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
28th-meeting-of-District-Water-and-Sanitation-Mission-concluded |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 28वीं बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 22 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 28वीं बैठक का आयोजन जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता पीएचईडी रमेशचन्द मीना ने पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी में प्रस्तुत की उन्होनें बताया कि जिलें में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, एफआर तथा ओटीएमपी योजनाओं के अंतर्गत कुल 1,66,338 घरां में नल कनेक्शन दिये जाने प्रस्तावित है इसमें वृहद परियोजना कें 1,54,439 लक्ष्य की तुलना में 56,644 तथा ओटीएमपी योजनाओं के 11,899 लक्ष्य की तुलना में 11,322 इस माह तक नल कनेक्शन जोडे जा चुके है।
जिला कलक्टर द्वारा ओटीएमपी एवं नर्मदा पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट का रिव्यू कर कार्यों में गति लाने की बात कही। उन्होनें प्रोजेक्ट में वीटीसी, उच्च जलाशय, पम्पहाउस की जानकारी ली तथा आगामी बैठक से पूर्व मासिक एक्शन प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमाशंकर भारती को फ्लोराईड ग्रसित गांवो की सूची पीएचईडी को उपलब्ध कराने के निदेश देते हुए कहा की नर्मदा परियोजना के अधिकारी पीएचईडी लेब व सीएमएचओं द्वारा प्रस्तुत फ्लोराईड ग्रसित गांवो को प्राथमिकता में लेते हुए कार्य करे।
बैठक में वृत जालोर पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता बीएनशर्मा, वनविभाग से रायचन्द राम, आईडब्ल्यूएमपी से भूरिसिंह, कृषि विभाग से जितेन्द्र सिंह शेखावत, जल संसाधन विभाग से रोहित जारवार, पीआरओं वीपी आशिया, आईसीडीएस से दुर्गासिंह उदावत, जिला परिषद से कुलवंत कालमा, शिक्षा विभाग से नवीश माथुर, जिला सलाहकार डीएसयू दीपक कुमार उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें