सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ एवं शौर्य प्रदर्शन आयोजित होगा आज - BHINMAL NEWS
![]() |
108-Kundiya-Mahayagya-and-bravery-display-will-be-organized-today-by-Sanatan-Sanskriti-Jagran-Sangh |
सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ एवं शौर्य प्रदर्शन आयोजित होगा आज - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर में रविवार को आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं शौर्य प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर में सनातन संस्कृति जागरण संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यकर्ताओं के उत्तरदायित्व तय करके जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य मोहनलाल आंजना ने बताया कि रविवार को शाम 4 बजे सनातन संस्कृति रक्षा शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शौर्य प्रदर्शन एवं 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें शहर एवं आस पास के गांवों से लगभग 500 लोगों ने भाग लिया । जिसका रविवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में समापन रखा गया है। समापन के दिन आयोजित 108 कुण्डीय महायज्ञ में कोई भी व्यक्ति निःशुल्क सपरिवार एवं जोड़े सहित या अकेले भी भाग ले सकता है।108 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम के यज्ञ ब्रह्मा आबू पर्वत स्थित आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय के अध्यक्ष स्वामी ओमानंद सरस्वती महाराज एवं आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के मंत्री जीववर्धन शास्त्री होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा प्रदेश अध्यक्ष आर्य किशनलाल गहलोत एवं अध्यक्षता वाराह इंफ्रा लिमिटेड के प्रेमसिंह राव करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दीपक शाह लुंकड, रामपुर रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक एवं आश्रम परंपरा के संस्थापक डॉ पुष्कर मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह प्रकाश राजपुरोहित, सरदार सीड्स प्राइवेट लि. के भंवरलाल माली, एसके मार्बल प्राइवेट लि के सरससिंह चौहान, योग एवं व्यायाम के प्रशिक्षक आचार्य सत्यम आर्य होंगे ।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बैठक में श्याम खेतावत, वालाराम मौर्य, शंकरलाल सोलंकी, प्रभुराम जीनगर, नरपतसिंह आर्य, राजूसिंह माली, नारिंगराम पटेल, ठेकेदार ओटाराम मेघवाल, नटवरलाल जीनगर, गजाराम मेघवाल, अर्जुन बंजारा, शंकरलाल फुलवारियां, ठाकराराम मेघवाल, राहुल जीनगर, मोहनलाल आंजना, रमेश राणा, इंद्रसिंह राव, जीतू बंजारा, जितेंद्र सोनी, राहुल बंजारा, संजय सुखाडिया, राव विक्रम सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें