मेडी हॉस्पीटल का हुआ शुभारंभ - BHINMAL NEWS
![]() |
Medi-Hospital-inaugurated |
मेडी हॉस्पीटल का हुआ शुभारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के भादरड़ा चुंगी नाका के पास स्थित मेडी हॉस्पीटल का विधिवत शुभारंभ शिकारपुरा धाम के गादीपति दयाराम महाराज व जोड़वाड़ा मठ के महंत महेन्द्रगिरी महाराज के सान्निध्य व अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
हॉस्पीटल के शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हाॅस्पीटल संचालक डॉ. मेदाराम चौधरी ने बताया कि हॉस्पीटल में स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विभाग, गुर्दा व पथरी रोग विभाग एवं आईसीयू एनएससीयू वार्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मैनेजिंग डायरेक्टर राजु राजपुरोहित खानपुर ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। चिकित्सालय में आधुनिक, डिजीटल एक्सरे मशीन, 4-डी रंगीन सोनोग्राफी, एम्बुलेंस, प्राइवेट लेबर रूम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आपातकालीन सेवा 24 घंटे शुरू रहेगी। हर माह में 29 तारीख को चिकित्सक परामर्श निःशुल्क रहेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें