विधायक समरजीतसिंह का मैसूर में किया भव्य स्वागत - BHINMAL NEWS
MLA-Samarjit-Singh-was-given-a-grand-welcome-in-Mysore |
विधायक समरजीतसिंह का मैसूर में किया भव्य स्वागत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS सर्व राजस्थानी समाज मैसूर की ओर से स्थानीय विधायक डॉ. समरजीतसिंह चंपावत का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया l
विधायक सिंह ने अपने सम्बोधन में राजस्थानी व्यापारियों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों की कड़ी मेहनत व ईमानदारी पूर्वक की जा रही व्यापारीक गतिविधियों ने आपको एक श्रेष्ठ शिखर पर पहुंचाया है l आप हमेशा गौ-सेवा व अपनी जन्म भूमि से जुड़े रहना चाहते हैं l स्थानीय लोगों के साथ दूध में शक़्कर की तरह घुले-मिले कर वहां रह रहे हैं l प्रवासी बन्धुओं ने विधायक के संग नई रेल सेवाएं शुरू करवाने की बात रखी l
विधायक ने बताया कि उत्तर भारतीय लोगों की आवागमन हेतु समस्याएं लम्बे समय से है l मैं आपकी रेल सेवाएं सम्बंधित समस्याएं रेल मंत्री तक पहुंचाते हुए नई रेल गाड़ियाँ शुरू करवाने का भरसक प्रयास करूंगा l पूर्व पार्षद प्रशांत गौड़ा ने अपने सम्बोधन में संकट की घड़ी में व्यापारियों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया l
इस मौके पर सुविधिनाथ राजेंद्रसूरी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल हरण, सदस्य प्रवीण हरण, विक्रम हरण, राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेशमल सुथार, युवा मंडल अध्यक्ष रतनाराम माली, महाराणा प्रताप राजपूत समाज ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गंगासिंह बालावत, करणी सेना अध्यक्ष कृपाल सिंह महेचा, राजस्थान राजपूत समाज के अध्यक्ष जबरसिंह दहिया, राजपुरोहित समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडाराम पुरोहित, भोमिया राजपूत समाज के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़, राईका (रबारी ) देवासी समाज सेवा संघ के अध्यक्ष वगताराम बावतरा, जाट समाज के अध्यक्ष आनंद लूखा, क्षत्रिय घांची समाज के अध्यक्ष मोतीराम घांची सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे l विजयसिंह बगोड़ा ने सभी का आभार जताया l मंच संचालन नेमाराम पटेल ने किया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें