250 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया, एक तस्कर गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
250-grams-of-opium-milk-recovered-one-smuggler-arrested |
250 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया, एक तस्कर गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 13 नवंबर 2024 ) जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिशनगढ़ थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 250 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी श्री गौतमकुमार जैन के सुपरविजन में बिशनगढ़ थाना प्रभारी श्री पन्नालाल, उप निरीक्षक द्वारा किया गया।
पुलिस टीम ने दिनांक 12 नवंबर 2024 को सरहद डांगरा स्थित एक कृषि बाड़े पर छापेमारी की, जिसमें अभियुक्त मोहन पुत्र भेनाराम, उम्र 36 वर्ष, निवासी गौरो की ढाणीयाँ, गांव फिंच, पुलिस थाना लूणी, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थों के खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका कांस्टेबल नैनाराम (318) की रही।
पुलिस टीम:
श्री पन्नालाल, उप निरीक्षक (थाना प्रभारी)
श्री लादुराम, हैडकांस्टेबल (107)
श्री हीरसिह, कांस्टेबल (390)
श्री हडमानाराम, कांस्टेबल (372)
श्री बद्रीनारायणराम, कांस्टेबल (955)
श्री श्रवणकुमार, ड्राइवर (कांस्टेबल 726)
श्री नैनाराम, कांस्टेबल (318, विशेष भूमिका)
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें