आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स की टीम को दिया गया 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण - JALORE NEWS
![]() |
3-day-residential-training-given-to-the-team-of-Ayush-Health-and-Wellness-Centers |
आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स की टीम को दिया गया 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण - JALORE NEWS
जालौर ( 25 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले के 19 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स/आयुष आरोग्य मंदिर केन्द्रों में कार्यरत आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर, एनएनएम व आशा सहयोगिनियों का 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 22 से 24 नवम्बर तक सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. दिनेश कुमार जोशी व सहायक निदेशक डॉ. कैलाश कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तु कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक डॉ. हरजीराम विश्नोई, डॉ. राधेश्याम गुप्ता व डॉ. मैना मीना द्वारा तीन दिन त 4-4 रिसोर्स पर्सन की ओर से आयुष आरोग्य मंदिर केन्द्र व मौसम अनुसार खान-पान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि में रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती रहे तथा समारोह की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमेश कुमार श्रीवैष्णव ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. वेदप्रकाश मीना उपस्थित रहे।
आवासीय प्रशिक्षण टीम में डॉ. हरिओम प्रताप सिंह, डॉ. नरेन्द्र आचार्य, महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ कम्पाउण्डर अशोक सुथार, कम्पारण्डर फसाराम गर्ग, संस्थापन अधिकारी कमलेश भट्ट, वरिष्ठ सहायक नारायलाल गर्ग, परिचारक नरबहादुर, शत्रुघ्न बोस, मोहनलाल व जतनो देवासी ने अपनी सेवाएँ दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें