विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर 27 नवम्बर से - JALORE NEWS
![]() |
Vimukt-nomadic-and-semi-nomadic-support-camp-from-27th-November |
विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर 27 नवम्बर से - JALORE NEWS
जालोर ( 25 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार घुमन्तु समुदाय के विकास के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे-वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि जारी करने के लिए 27 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2024 तक पंचायत समितियों एवं नगरीय निकायों में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों के कलस्टर एवं नगरीय निकायों में शहरी वार्डों के कलस्टर बनाकर शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी शिविर प्रभारी होंगे,
जो विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु सहायता शिविर की कार्ययोजना के अनुरूप शहरी वार्डों एवं ग्राम पंचायतों के कलस्टर बनाकर शिविर कैलेण्डर तैयार करेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद आयुक्त एवं नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारी शहरी क्षेत्रों में सहायक प्रभारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे,
जो शिविर प्रभारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने सहित शिविर स्थल पर पानी, बिजली, टेन्ट, कुर्सी इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। वही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समन्वयक अधिकारी बनाया गया है तथा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें