निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 405 रोगियों की जांच एवं 105 ऑपरेशन के लिए चयनित - JALORE NEWS
![]() |
405-patients-were-examined-in-the-free-eye-checkup-and-cataract-operation-camp |
निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 405 रोगियों की जांच एवं 105 ऑपरेशन के लिए चयनित - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS लायंस क्लब जालोर के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 405 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया ।
क्लब सचिव दीपेश सिद्धावत ने बताया कि शिविर आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र व फतेह कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सोहनराज कल्याणमल बोहरा की 26 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में लगाया गया । यह शिविर राजेंद्रसूरि जैन दादावाड़ी परिसर में आयोजित किया गया।
अध्यक्ष लायन कालूराज मेहता ने बताया कि शिविर के दौरान नैत्र रोगियों की जांच कर 105 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । जांच के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों का केशवना रोड स्थित आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा ।
JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇 https://youtu.be/nkX7GRtqRHk?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी को लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तिलक, माला, शाल के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष कालूराज मेहता, सचिव दीपेश सिद्धावत, रमेश बोहरा, भंवरलाल चौपड़ा, किशन माहेश्वरी, राजेंद्र भूतडा, संजय जेथलिया, कमल मूदंडा, एस पी शर्मा, राकेश भंसाली, सत्यनारायण माहेश्वरी, बी एम जैन, राजेंद्र जैन, पवन पेढिवाल, सरदारखां खोखर, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, विजय मोदी, कनिष्ठ चौधरी, नन्दकिशोर बंसल, नथमल बजाज, रमेश माहेश्वरी, मधुश्याम गुप्ता, भूराराम गर्ग, लिनेस क्लब अध्यक्ष मंजू बोहरा, कुसम बंसल, शकुन्तला मूदंडा, संतोष खत्री, मधू जैन, मंजू जैन, पायल सिद्धावत, शमीम खोखर, बी के रंजू बहिन, बी के ज्योति बहिन सहित नगर के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें