नाहर अस्पताल प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 3 का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
Nahar-Hospital-Premier-Cricket-League-Season-3-organized |
नाहर अस्पताल प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 3 का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS सुखराज बी. नाहर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय नाहर अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों और रक्तवीरों के लिए एक अत्यधिक रोचक और उत्साहजनक इवेंट का आयोजन हुआ।
शिवराज स्टेडियम में सबसे बड़ी टी 10 क्रिकेट लीग सीजन 3 का उद्घाटन किया गया। इस लीग में विभिन्न टीमें शामिल थीं । जैसे फाइटर रेंजर्स, वारियर्स, टाइगर, टाईटन, नाइट्स, नाहर मैनेजमेंट और स्थानीय रक्तवीर । इस अद्भुत इवेंट में नाहर अस्पताल के 90 महिला और पुरुष कर्मचारियों व स्थानीय रक्तादाताओं ने भाग लेकर अपनी क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया। एक मुकाबला नाहर मैनेजमेंट व रक्तवीरों के बीच खेला गया, जिसमें रक्तवीरों ने जीत हासिल की । अंतिम मुकाबले में नाहर टाइटन ने शानदार ढंग से 7 विकेट से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर नाहर अस्पताल के ट्रस्टी अजय नाहर ने कहा कि हमने नाहर अस्पताल क्रिकेट लीग की शुरुआत की । हम स्वास्थ्य और फिटनेस, टीम भावना और उस बंधन को बढ़ावा देना चाहते थे, जो हमारे अस्पताल में काम करने वाले सभी लोगों के लिए प्रिय है। कार्यस्थल पर क्रिकेट खेलने से हमने संबंध बनाया और स्वस्थ मनोबल को बढ़ावा दिया । इस योजना और क्रियान्वयन के लिए नाहर अस्पताल के कोर कमेटी के सदस्यों ने अपनी टीमों के सहयोग से काम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश जाम्भाणी ब्लॉक चिकत्सा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि अजय नाहर, अशोक सेठ, मदन शर्मा, साबिर शैख़, डॉ मुकेश प्रजापत चिकित्सा अधीक्षक ने टीमों को समर्थन और प्रोत्साहन किया।
इस समारोह में नाहर अस्पताल के कर्मचारी एवं स्थानीय मीडिया के वरिष्ठ कार्मिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस उत्सव को और भी रंगीन बनाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें