अखिल भारतीय श्रीमाली समाज का मंथन सम्मेलन 28, 29 दिसंबर को कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई - BHINMAL NEWS
![]() |
All-India-Shrimali-Samaj-s-brainstorming-conference-on-28-29-December |
अखिल भारतीय श्रीमाली समाज का मंथन सम्मेलन 28, 29 दिसंबर को कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय माताजी मंदिर के निकट हनुमान टेकरी परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया है । जिसमें 28, 29 दिसंबर को अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज श्रीमाली ब्राह्मण समाज की समस्त भारत स्तरीय समितियों-इकाईयों का दो दिवसीय सम्मेलन श्रीमाली समाज उत्पत्ति स्थल श्रीमाल-भीनमाल में आयोजित होगा । उस हेतु विचार विमर्श किया गया ।
समाज बंधुओं की बैठक में सर्व प्रथम गणेश, गौरी, मां क्षेमंकरी व हनुमान की पूजा अर्चना नरोतमपूरी महाराज के सानिध्य में की गई l इस हेतु श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधु शेखर दवे ने आगामी मंथन सम्मेलन को लेकर वृहद जानकारी एवं समाज सुधारात्मक जो समाज में व्याप्त कुरीतियों के शमन हेतु मंथन 2024 के तहत योजना को सविस्तार बताया l कार्यक्रम को लेकर विविध जिम्मेदारियां भी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सौंपी गई । वित्त प्रभारी विजयराज श्रीमाली वनधर को, आवास व्यवस्था भगवती प्रसाद दवे को,
भोजन प्रसाद व्यवस्था रूपाशंकर श्रीमाली,धूंबडीया व रमेश दवे को,स्मारिका व बैठक व्यवस्था डॉ घनश्याम व्यास को व युवा टीम प्रमुख प्रवीण दवे को सौंपी गई । अन्य शेष व्यवस्थाएं भी शीघ्र प्रदत्त की जाएगी l राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा ने भी आगामी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की बात कही l स्थानीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ठाकुर शेखर व्यास ने इस ऐतिहासिक आयोजन को एक प्रेरक कार्य योजना बताया । उसमें स्थानीय समाज पूर्ण आत्मीय सहयोग ज्ञापित करेगा ।
सुरेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि संस्थान द्वारा जो प्रयत्न किए जा रहे हैं वो बहुत ही सराहनीय है । सचिव भगवतीप्रसाद ने पुष्कर संस्थान को आशान्वित किया कि श्रीमाली ब्राह्मण समाज व समस्त क्षेत्र कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे । प्रचार-प्रसार के माध्यम से समस्त समाज जन लाभान्वित हो उस हेतु सभी सहयोगी बंधुओं से प्रचार प्रसार का आव्हान किया l
इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे, कांतिलाल ओझा, आकाश श्रीमाली, जोधपुर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, ठाकुर शेखर व्यास, विजयराज वनधर, सुरेन्द्र त्रिवेदी, भगवतीप्रसाद दवे, प्रवीण दवे, डॉ घनश्याम व्यास, वासुदेव अवस्थी, रमेश दवे धुम्बड़िया, रविशंकर दवे, दिनेशकुमार दवे सहित कई समाज जन उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें