एम्बुलेंस से दूसरी एम्बुलेंस में मरीज को कर रहे थे शिफ्ट… काल बनकर आया डम्पर, 4 की मौत - JALORE NEWS
Ambulance-Dumper-Accident-in-Pali |
एम्बुलेंस से दूसरी एम्बुलेंस में मरीज को कर रहे थे शिफ्ट… काल बनकर आया डम्पर, 4 की मौत - JALORE NEWS
पाली/ रोहट ( 20 नवंबर 2024 ) Ambulance- Dumper Accident in Pali : पाली-जोधपुर हाईवे पर गाजनगढ़ टोल के निकट मंगलवार देर रात काळ बनकर आया और 4 जनों की जान ले ली। पालनपुर से मरीज को लेकर जोधपुर आ रही एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दूसरी एम्बुलेंस में मरीज को शिफ्ट करने के दौरान तेज गति से आए डम्पर ने मरीज के साथ दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में दो महिलाओं, एम्बुलेंस चालक व एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल मरीज अशोक की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे पालनपुर (गुजरात) के निजी हॉस्पिटल से एम्बुलेंस में लेकर जोधपुर आ रहे थे। मंगलवार रात करीब सवा दो बजे गाजनगढ़ टोल के पास एम्बुलेंस सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तत्पश्चात जोधपुर से दूसरी एम्बुलेंस मंगवाई। मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर रहे थे कि एक डम्पर तेज गति से आया और उसने खड़ी एम्बुलेंस को टक्कर मार दी।
हादसे में मरीज की रिश्तेदार बारासन गुड़ा मालानी बाड़मेर निवासी मोहनीदेवी (42) पत्नी जगराम विश्नोई और नई उन्दरी (आरसीटी) गुड़ा मालानी बाड़मेर निवासी फगली देवी (45) पत्नी उदाराम विश्नोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ई। वहीं जोधपुर में उपचार के दौरान एम्बुलेंस चालक सुनील व वाडा भाड़ी जालोर निवासी हरिराम पुत्र छोगाराम विश्नोई का भी दम टूट गया।
हादसे में अशोक पुत्र हरिराम विश्रोई , सोहन विश्नोई व एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं। हादसे में मृतक दोनों महिलाओं के शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए। दो अन्य मृतकों के शव जोधपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए।
सड़क से दूर झाड़ियों में उछली महिलाएं
डम्पर ने एम्बुलेंस को इतनी जोरदार टक्कर मारी की हादसे में दोनों महिलाएं डम्पर से उछल कर सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस और हाइवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
पालनपुर मिलने गई थी दोनों महिलाएं
पुलिस ने बताया कि गत दिनों सड़क हादसे में जालोर जिले के वाडा भाड़वानी निवासी अशोक कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसका उपचार पालनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। दोनों महिलाएं अशोक से मिलने पालनपुर गई और वापस एम्बुलेंस में साथ ही लौट रही थी। मरीज अशोक की रिश्ते में मौसी और भुआ बताई जा रही है।
घायल मरीज वेंटिलेटर पर
एम्बुलेंस में मरीज अशोक को पालनपुर से जोधपुर एम्बुलेंस में लेकर आ रहे थे। वह वेंटिलेटर पर था। वह अभी भी जोधपुर के अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। हादसे के बाद डम्पर का चालक फरार हो गया। डम्पर के नंबर भी नहीं लिखे हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार रात करीब 2:15 बजे पालनपुर से जोधपुर जा रही एम्बुलेंस गाजनगढ़ टोल के पास मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दूसरी एम्बुलेंस मंगवाकर मरीज को शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही थी कि तभी तेज गति से आए एक डंपर ने वहां खड़ी एम्बुलेंस और आसपास मौजूद लोगों को कुचल दिया।
हादसे में जान गंवाने वाले
1. मोहनीदेवी (42): निवासी बारासन गुड़ा मालानी, बाड़मेर।
2. फगली देवी (45): निवासी नई उंदरी (आरसीटी), गुड़ा मालानी, बाड़मेर।
3. सुनील: एम्बुलेंस चालक, जोधपुर।
4. हरिराम विश्नोई: निवासी वाडा भाड़ी, जालोर।
घायलों की स्थिति
हादसे में घायल मरीज अशोक, सोहन विश्नोई और एक अन्य व्यक्ति को जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज अशोक वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
महिलाओं के शव झाड़ियों में गिरे
डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो महिलाओं के शव सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और हाइवे की एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डंपर चालक फरार
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को डंपर पर कोई नंबर प्लेट नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान में परेशानी हो रही है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
परिवार को गहरा सदमा
मृतक महिलाओं के परिजन इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं अशोक कुमार से मिलने पालनपुर गई थीं और उसी एम्बुलेंस में जोधपुर लौट रही थीं।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क पर सुरक्षा के प्रति लापरवाही की ओर ध्यान खींचता है।
मरीज को एक एंबुलेंस से दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करते समय हादसा
टक्कर के बाद उछलकर झाड़ियों में गिरीं महिलाएं
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर करीब 8 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और हाइवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत महिलाओं व अन्य को लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी की रहने वाली मोहनी देवी विश्नोई, फगली देवी विश्नोई, हरिराम और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई। मृतकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए गए हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें