जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Organizing-district-level-handloom-weavers-competition |
जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 20 नवंबर 2024) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2024-25 में आयोजित जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता के तहत कमेटी द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता, उत्कृष्टता व डिजाइनों के मूल्यांकन के आधार पर जिले से प्राप्त कुल 13 उत्पादों में से प्रथम स्थान पर मेरिनो पट्टू के लिए दीगांव निवासी संकेश कुमार, द्वितीय स्थान पर देशी कोट (पट्टू शैली) के लिए लालपुरा निवासी बुधाराम बुनकर व तृतीय स्थान पर कैमल वूल दरी के लिए भंवरानी निवासी श्रीमती शान्ति देवी तथा दो सांत्वना पुरस्कारों के लिए सूती साड़ी के लिए वीरावा निवासी रूगनाथ व मेरिनो कोटी के लिए करड़ा निवासी मोबताराम का चयन किया गया। जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे उत्पादों को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए भिजवाये जाएंगे।
इस दौरान कमेटी सदस्य मैसर्स हाथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति लि. दीगांव के धन्नाराम, उत्कृष्ट बुनकर लेटा निवासी मिश्रीमल, योजना के नोडल अशोक कुमार माली उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें