जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
District-Water-and-Sanitation-Mission-meeting-concluded |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 20 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 29वीं बैठक जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने ओटीएमपी एवं नर्मदा पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट का रिव्यू कर नर्मदा परियोजना के अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक वृत सांचैर दिलीप गोपलानी तथा परियोजना खण्ड जालोर के अधिशासी अभियंता दिपेश परिहार को निर्देशित किया कि वे सभी प्रोजेक्ट के वीटीसी, उच्च जलाशय, पम्प हाउस की जानकारी लेकर धीमी गति से चल रहे कार्यों के संबंध में आगामी बैठक में मासिक एक्शन प्लान व माहवार लक्ष्यों की प्राप्तियों को रिपोर्ट में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती को फ्लोराईड ग्रसित गांवों की सूची अनुसार जांच कर भौतिक सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गांवों में खराब पड़े आर.ओ. के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें पुनः शुरू करने के लिए संभावित खर्चे की समीक्षा कर ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नर्मदा परियोजना में शीघ्र पूर्ण किये जा सकने वाले उच्च जलाशयों में प्राथमिकता से कार्य पूर्ण कर नल कनेक्शन देने की बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजौरा ने गांवो में पूर्ण हुई योजनाओं के संचालन व रखरखाव के नियमों की जानकारी लेते हुए नर्मदा परियोजना में पाईपलाईन डालने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने तथा निर्मित जलाशयों में पाईपलाईन की शीघ्र पानी टेस्टिंग कर नल कनेक्शन जोड़ने की बात कही।
बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता पीएचईडी श्याम बिहारी बैरवा ने पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी में प्रस्तुत की। उन्हांने बताया कि जिले में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, एफआर तथा ओटीएमपी योजनाओं के अंतर्गत कुल 1,66,270 घरो में नल कनेक्शन दिये जाने प्रस्तावित है इसमें वृहद परियोजना के 1,54,357 लक्ष्य की तुलना में 70,791 तथा ओटीएमपी योजनाओं के 11,913 लक्ष्य की तुलना में 11,322 इस माह तक नल कनेक्शन जोडे़ जा चुके है। अधिशासी अभियंता खण्ड जालोर जितेन्द्र त्रिवेदी द्वारा गांवो में नर्मदा पेयजल व स्थानीय स्त्रोतों से जलापूर्ति की जानकारी दी।
बैठक में अधिशासी अभियंता खण्ड भीनमाल हेमन्त वैष्णव, अधिशासी अभियंता परियोजना खण्ड भीनमाल बी.एन.शर्मा, वन विभाग से प्रवीण सिंह, आईडब्ल्यूएमपी से अरूणकुमार आमेटा, कृषि विभाग से जितेन्द्रसिंह शेखावत, जल संसाधन विभाग से रोहित जारवार, आईसीडीएस से दुर्गंसिह उदावत, भूजल विभाग से गणपतलाल, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता डिस्कॉम एन.एल. सुथार, जिला परिषद के सहायक अभियंता कुलवंत कालमा, शिक्षा विभाग के नवीश माथुर, जिला सलाहकार डीएसयू दीपक कुमार, आईएसए से कैलाश शर्मा तथा पीएचईडी के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें