रात्रि चौपाल में प्रस्तुत परिवादों को सुनकर उनका मौके पर करवाया समाधान - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-held-night-Chaupal-in-Borta-village |
जिला कलक्टर ने बोरटा ग्राम में की रात्रि चौपाल - District Collector held night Chaupal in Borta village
जालौर ( 20 नवंबर 2024 ) जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को भीनमाल उपखण्ड के बोरटा ग्राम में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के समक्ष ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, विद्युत व पानी की समस्या का समाधान करने सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए जिनको जिला कलक्टर ने गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम व पंचायतीराज सहित विभागीय अधिकारियों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर भीनमाल के अतिरिक्त जिला कलक्टर दौलतराम चौधरी, भीनमाल तहसीलदार नीरज कुमारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव सुथार सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें