किसानों की मांगों को लेकर आर्य वीर दल और आर्य समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
Arya-Samaj-submitted-a-memorandum-to-the-District-Collector-regarding-the-farmers |
किसानों की मांगों को लेकर आर्य वीर दल और आर्य समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
जालौर ( 22 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS आर्य वीर दल का एक प्रतिनिधि मंडल आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य व अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रदीप गावडेे से मिलकर किसनो द्वारा अपने मांगो को लेकर किये जा रहे आंदोलन का समाधान शीघ्र निकालना का आग्रह किया।
कलेक्टर से अनुरोध किया कि जवाई नदी जालौर की जीवन रेखा है तथा इसका पुनर्भरण करना आमजन की मांग है। और किसनो की मांगों का शीघ्र समाधान होना चाहिए। संगठन इसका पूरा समर्थन करता है।
इस मौके पर आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य, संगठन मंत्री कांतिलाल आर्य,शाखा नायक कन्हैया लाल मिश्रा,अंबिका प्रसाद तिवारी व पूर्व पार्षद भारत मेघवाल उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय किसान संघ के धरने स्थल पर जाकर जिला अध्यक्ष रतन सिंह कानीवाड़ा व अन्य पदाधिकारी से मिलकर आंदोलन के समर्थन का पत्र सोपा व आंदोलन को तन,मन व धन से सहयोग करने का दिलाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें