भीनमाल: रेल ऑवर ब्रिज निर्माण के चलते यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव - BHINMAL NEWS
![]() |
Bhinmal-Major-changes-in-traffic-system-due-to-construction-of-rail-over-bridge |
भीनमाल: रेल ऑवर ब्रिज निर्माण के चलते यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 30 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल कस्बे के रामसीन रोड पर निर्माणाधीन रेल ऑवर ब्रिज (आरओबी) के चलते यातायात व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए नए मार्ग डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है।
ये होंगे मुख्य बदलाव:
1. जालोर से आने वाले यात्री और वाहन:
जालोर से आने वाले वाहन रामसीन रोड स्थित खेमा बाबा होटल के पास से बाईपास करते हुए डामर रोड पर पहुंचेंगे। यह मार्ग स्वामी नारायण कॉलोनी, जसवंतपुरा रोड और जसवंतपुरा फाटक से होते हुए रानीवाड़ा रोड पर मिलेगा।
2. महावीर सर्कल की तरफ जाने वाले वाहन:
महावीर सर्कल की ओर जाने वाले वाहन एलएमबी तिराहा, जसवंतपुरा रेलवे फाटक और स्वामी नारायण कॉलोनी से होते हुए खेमा बाबा होटल के पास से डामर रोड पर आकर मुख्य रामसीन हाईवे से जुड़ेंगे।
3. रानीवाड़ा और करड़ा रोड से आने वाले वाहन:
रानीवाड़ा और करड़ा रोड की तरफ से आने वाले वाहन जसवंतपुरा रेलवे फाटक, स्वामी नारायण कॉलोनी, और खेमा बाबा होटल के पास से होकर मुख्य रामसीन हाईवे से जुड़ेंगे।
पुलिस की अपील:
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे नए यातायात मार्गों का पालन करें और यात्रा के दौरान संयम बनाए रखें। इस अस्थायी व्यवस्था का उद्देश्य यातायात को सुचारु बनाए रखना और निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना है।
(रिपोर्ट: श्रवण कुमार)
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें