दीपावली पर्व पर बड़ी कामयाबी: चितलवाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान में तीन स्थायी वारंटी गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
![]() |
Big-success-on-Diwali-festival-Chitalwana-police-arrested-three-permanent-warrants-in-a-crackdown-campaign |
दीपावली पर्व पर बड़ी कामयाबी: चितलवाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान में तीन स्थायी वारंटी गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 2 नवंबर 2024 ) पुलिस थाना चितलवाना ने दीपावली के मौके पर विशेष धरपकड़ अभियान के तहत तीन लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक सांचोर श्री ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान के महानिदेशक पुलिस के निर्देशानुसार, मादक पदार्थों, कच्ची शराब और वांछित अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने वांछित अपराधियों की संभावित गतिविधियों पर नजर रखी और दीपावली पर्व के दौरान उनकी उपस्थित की संभावना के आधार पर दबिश दी।
गिरफ्तार किए गए वारंटी
1. श्रवण कुमार पुत्र भगवानाराम, जाति विश्नोई, निवासी आकोली, पुलिस थाना चितलवाना। यह वारंटी प्रकरण संख्या 60/2013 और 1510/2017 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट सांचोर के न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट का सामना कर रहा था।
2. मोटाराम पुत्र जालाराम, जाति विश्नोई, निवासी दुठवा, पुलिस थाना चितलवाना। इसे सरकार बनाम केसाराम प्रकरण संख्या 668/2014 और 583/2017 के तहत जारी स्थायी वारंट के आधार पर पकड़ा गया।
3. सुरेश कुमार पुत्र आसुराम, जाति विश्नोई, निवासी सांगडवा, पुलिस थाना चितलवाना। यह आरोपी सरकार बनाम सुरेश कुमार प्रकरण संख्या 193/2020 और 23/2020 में अपर सेशन न्यायाधीश सांचोर के न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट के तहत वांछित था।
अभियान की सफलता में शामिल पुलिस टीम
अति. पुलिस अधीक्षक श्री आवड़दान रतनू और वृताधिकारी सांचोर श्री जेठू सिंह करनोत के निर्देशन में थानाधिकारी श्री किशनाराम एएसआई ने टीम का नेतृत्व किया। राजकीय सुरक्षा बढ़ाने के इस अभियान में पुलिस की चौकसी और तत्परता ने इन फरार वारंटियों को आखिरकार पकड़ में ला ही लिया।
अन्य अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस थाना चितलवाना द्वारा गठित विशेष टीम अन्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। इस सफल कार्रवाई से पुलिस ने दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में एक अहम कदम उठाया है, जो पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता और सक्रियता को दर्शाता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें